उत्तरकाशी- विद्यालय से नदारद अध्यापकों पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात चारों अध्यापक निलंबित
उत्तरकाशी।।जनपद के डुंडा प्रखंड में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय जैमर में तैनात चारों अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। बताते चलें की उच्च प्राथमिक विद्यालय जैमर में दीपावली अवकाश समाप्त होने के बाद भी विद्यालय में तैनात 4 अध्यापक विद्यालय से नदारद थे जिस कारण 2 दिन तक विद्यालय में ताले लटके हुए थे। विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बिना अर्धवार्षिक परीक्षा दिए ही बैरंग अपने घर लौट आए। वहीं इस मामले का संज्ञान शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने लिया और आज उच्च प्राथमिक विद्यालय में अधिकारियों के द्वारा जांच की गई जिसमें पाया गया कि चारों अध्यापक विद्यालय से नदारद थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय जैमर में तैनात चारों अध्यापकों को निलंबित कर जनपद के अलग-अलग ब्लॉकों में अटैचमेंट किया गया है। और खंड शिक्षा अधिकारी डुंडा और भटवाड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment