उत्तरकाशी- सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में लटके ताले दीपावली अवकाश समाप्त होने पर भी नहीं खुला विद्यालय छात्र-छात्राएं लौटे बैरंग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, October 30, 2022

उत्तरकाशी- सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में लटके ताले दीपावली अवकाश समाप्त होने पर भी नहीं खुला विद्यालय छात्र-छात्राएं लौटे बैरंग


उत्तरकाशी- सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में लटके  ताले दीपावली अवकाश समाप्त होने पर भी नहीं खुला विद्यालय छात्र-छात्राएं लौटे बैरंग



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के डुंडा प्रखंड में  सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय जैमर में ताले लटके हुए है बताते चलें दीपावली अवकाश समाप्त होने के बाद भी शनिवार तक उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर का ताला नहीं खुला है शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने विद्यालय पहुंचे  छात्र बैरंग घर लौट गए। इससे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय में 4 अध्यापक कार्यरत है लेकिन दीपावली का अवकाश समाप्त होने के बाद भी 2 दिन से विद्यालय में ताले लटके हुए हैं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा होनी है लेकिन विद्यालय में अध्यापक न पहुंचने से बच्चे घर लौट गए सरकारी अध्यापक को ₹80000 हजार  मानदेय मिलता है लेकिन इस प्रकार अध्यापकों का शिक्षण और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतना कहीं न कहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।



No comments:

Post a Comment

1235