Big breaking-मोरियाणा टॉप क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा,उत्तरकाशी की स्कॉर्पियो गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त,
|  | 
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)टिहरी जनपद मोरियाना टॉप क्षेत्र अलमस् बैंड के पास उत्तरकाशी की स्कॉर्पियो गाड़ी देर रात्रि दुर्घटनाग्रस्त हो गई।।बताया जा रहा है कि धनोल्टी विधानसभा के मोरियाना टॉप गैर गांव के समीप एक, स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर UK10,8266 खाई में गिर गई जिसमें गाड़ी में सवार दो लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस 108 एंबुलेंस मौजूद। घटना देर रात्रि हुई इसलिए घटना की सूचना पुलिस को देर से मिल पाई फिलहाल पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। स्कॉर्पियो गाड़ी उत्तरकाशी पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पवार बताई जा रही है लेकिन गाड़ी में पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पवार सवार नहीं थे
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments:
Post a Comment