उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने द्रौपदी डांडा-2 एवलांच हादसे पर कहा यह घटना गंभीर जांच का विषय है जांच को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे वार्ता
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद में 4 अक्टूबर को द्रोपदी डांडा-2 में एवलांच आने से 27 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी। जबकि दो पर्वतारोही अभी भी लापता है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहां है कि यह गंभीर जांच का विषय है। क्योंकि घटना के दिन से और अभी तक नेहरू पर्वतारोहण प्रशासन घटना पर मौन बना हुआ है। जब हादसा हुआ तो देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर पर्वतारोहियों के परिजन आए थे। और परिजनों ने भी कहा था कि नेहरू पर्वतारोहण प्रशासन घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसलिए द्रौपदी डांडा-2 एवलांच घटना की जांच को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे कि आखिर सच्चाई क्या है। इसका सभी को पता लगना चाहिए।
No comments:
Post a Comment