उत्तरकाशी-आर्मी के हेलीकॉप्टर ने आज 5 पर्वतारोहियों के शव लाए आईटीबीपी कैम्प मातली ,एक शव लाना बाकी जबकि दो पर्वतारोही अभी भी लापता
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)आर्मी के हेलीकॉप्टर ने आज डोकरानी बामक बैस कैम्प से मातली आईटीबीपी हेलीपैड पर 5 पर्वतारोहियों के शव ओर लाये अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव लाये जा चुके उत्तरकाशी जबकि एक पर्वतारोही का शव लाना अभी बाकी है।साथ ही एवलांच घटना में 2 पर्वतारोही अभी भी लापता है जिनकी खोजबीन का कार्य रेस्क्यू टीम द्वारा जारी है। जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने कहा है कि डोकरानी बामक बेस कैम्प में मेरी अधिकारियों से बातचीत हुई है। वहां पर मौसम अभी भी खराब है जिस कारण जो 2 लोग लापता हैं उनके रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें हो रही है और जो 5 शव आज मातली लाये गए है उनका पोस्टमार्टम का कार्य संपन्न होने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
10 अक्टूबर 2022 को लाये गए शवों की पहचान
1-:वामशीदार रेड्डी
2-:रजत सिंघल
3-:सन्दीप सरकार
4-:अमित कुमार
5-:सन्तोष कुकरेती
No comments:
Post a Comment