उत्तरकाशी-एवलांच हादसे में कॉल ग्रसित हुए पर्वतारोहियों के परिजन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के गले लगकर रोये ,विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, October 10, 2022

उत्तरकाशी-एवलांच हादसे में कॉल ग्रसित हुए पर्वतारोहियों के परिजन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के गले लगकर रोये ,विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस


उत्तरकाशी-एवलांच हादसे में कॉल ग्रसित हुए पर्वतारोहियों के परिजन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के गले लगकर रोये ,विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस 

उत्तरकाशी।।।(ब्यूरो)एवलांच हादसे में कॉल ग्रसित हुए 27 प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों के परिजनों ने जब  अपनों के शवों को लाते देखा तो मानो परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया और परिजन समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर  यह क्या हो गया। परिजन जब हादसे के दिन से ही  अपनों के लिए चिंतित थे कि जीवित है कि नहीं लेकिन जैसे ही परिजनों ने  मृत्यु की खबर सुनी तो परिजन मातली  हेलीपैड पर गंगोत्री विधायक सुरेश चोहान  के गले मिलकर फूट-फूटकर रोते हुए देखे गए  गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने परिजनों को धैर्य और साहस देकर ढांढस बंधाया । वहीं तस्वीरों में हम साफ देख सकते है कि परिजन विधायक के गले मिलकर फूट-फूट कर रोने लगे तो विधायक  ने कहा कि  इस प्रकार घटना से  हम सबको सबक लेने की आवश्यकता है साथ ही विधायक ने कहा कि  परिजनों ने अपने युवा बच्चों को खोया है। ये बहुत ही दुखद घड़ी है। विधायक ने कहा ऐसा दुखद दृश्य मैंने जीवन में नहीं देखा। प्रभु परिजनों को इस दुख को सहन शक्ति करने की शक्ति दे


एवलांच घटना के दिन से ही  गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान लगातार स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। और जिला प्रशासन सहित तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते हुए भी दिखाई दिए विधायक सुरेश चौहान कभी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों से बात कर रहे थे तो कभी परिजनों को धैर्य और साहस  दे रहे थे। लेकिन7, 8 और 9 अक्टूबर को जब आर्मी के हेलीकॉप्टर ने मातली में प्रशिक्षणार्थियों के शव लाए तो उस समय प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने धैर्य और साहस देने का कार्य भी किया और इस दुख की घड़ी में हर मदद का भरोसा भी दिलाया। और पोस्टमार्टम के बाद सभी पर्वतारोहियों के शव ठीक प्रकार से उनके गंतव्य तक पहुंचे इसके लिए भी विधायक ने जिला प्रशासन को दिशा निर्देश भी दिए

No comments:

Post a Comment

1235