उत्तरकाशी-Uksssc पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत के सांकरी में स्थित रिजॉर्ट में अवैध अतिक्रमण का मामला ,वन भूमि को किया गया सील, चस्पा किया चेतावनी बोर्ड - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, September 27, 2022

उत्तरकाशी-Uksssc पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत के सांकरी में स्थित रिजॉर्ट में अवैध अतिक्रमण का मामला ,वन भूमि को किया गया सील, चस्पा किया चेतावनी बोर्ड

उत्तरकाशी-Uksssc पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत के सांकरी  में स्थित रिजॉर्ट में अवैध अतिक्रमण का मामला ,वन भूमि को किया गया सील, चस्पा किया चेतावनी बोर्ड




उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद के मोरी तहसील के अंतर्गत जखोल सांकरी  में गोविंद वन्य जीव विहार एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा आज  अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। उप निदेशक गोविंद वन्य जीव विहार डीपी बलूनी द्वारा बताया गया कि वन विभाग की 0.9 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण पाया गया और वन विभाग के चार से पांच मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए। अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया है औऱ क्षतिग्रस्त मुनारों के  मरम्मत का कार्य किया । साथ ही वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पुरोला दीपक कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिसकी निशानदेही की गई है।




बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के सांकरी  में स्थित रिजॉर्ट आजकल काफी चर्चाओं में रहा है। वहीं बीते रोज एसडीम पुरोला ने भी जांच में पाया कि वन भूमि में  अवैध अतिक्रमण किया गया है।



No comments:

Post a Comment

1235