उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक ने M.D.S स्कूल से किया “उदयन” मुहिम का शुभारंभ,जनजागरुकता शिविर में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, September 26, 2022

उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक ने M.D.S स्कूल से किया “उदयन” मुहिम का शुभारंभ,जनजागरुकता शिविर में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक

उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक ने M.D.S स्कूल से  किया “उदयन” मुहिम का  शुभारंभ,जनजागरुकता शिविर में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने  तिलोथ  में मसीह दिलासा स्कूल से "उदयन"  मुहिम का शुभारंभ किया। जिसमें युवाओं व समाज को नशा, ट्रैफिक नियमों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने हेतु एक सराहनीय पहल शुरु की ‘उदयन’ मुहिम  जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना की थीम पर आधारित है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग कर उनको कैरियर के प्रति जागरुक किया जायेगा। 




जनपद उत्तरकाशी में ‘उदयन’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये आज पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता मे  पुलिस द्वारा आज  मसीह दिलासा स्कूल, तिलोथ में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। जनजारुकता शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  अर्पण यदुवंशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति देते हुये  मुख्य अतिथि  का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतिस्पर्धायें (‘सोशल मीडिया एक बरदान या अभिशाप’ पर डिबेट, ‘नशामुक्त उत्तराखण्ड़’ पर ड्राइंग, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर ड्रइंग आदि) प्रतियोगितायें आयोजित की गयी, साथ ही नशे के दुष्प्रभाव पर जनजागरुकता हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी किया गया। नुक्कड़ नाटक मे पीहू सोनी, सक्षम चौहान, समीक्षा, शिवांश, कोमल बिष्ट, स्वास्थी, जयदेव मेहर,आयुष नौटियाल , आयुष चौहान, प्रतिभा, नेहा समृद्धि, रिया, ओम पंवार, शिवांशु, कृष्णा  द्वारा प्रतिभाग कर नशे के दुष्प्रभाव पर बेहद प्रेरणादायक प्रस्तुति* दी गयी।


एस0पी0  द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये छात्र-छात्राओं को बताया गया कि ‘वर्तमान समाज में नशे का दुष्प्रचलन दिनोदिन लगातार बढता जा रहा आये दिन युवा नशे के चपेट मे आकर अपना जीवन बर्बाद कर दे रहे हैं। नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक दोनों रुप से आघात करता, नशे के चपेट मे आने से व्यक्ति अपना जीवन व भविष्य खत्म कर देता है इसलिये सभी को नशे के दुष्प्रभाव से दूर रहना चाहिये। अपना ध्यान अपने कैरियर पर फोकस करें। व्यायाम व खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या मे लायें। अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करें। हमारे देश का युवा स्वस्थ एवं जागरुक रहेगा तभी देश तरक्की करेगा’। कार्यक्रम मे सी0ओ0 अनुज कुमार  द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों व मंच संचलकों की सराहना करते हुये कार्यक्रम को आयोजित करने वाले सभी सदस्यों को बधाई दी गयी।




उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल* द्वारा सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के विभिन्न फीचर(गौराशक्ति, e-FIR, पुलिस सत्यापन, SOS आदि) के  बारे मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन  अमित सेन, जितेन्द्र प्रसाद नौटियाल, श्रीमती दमयंती भट्ट एवं टीना मैम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में निर्णायक मण्डल द्वारा चुने गये विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण समारोह में  पुलिस अधीक्षक  द्वारा सम्मानित किया गया।


विजेता प्रतिभागी

1- डिबेट (सोशल मीडिया एक बरदान या अभिशाप)

प्रथम- दिव्यांशी सिंह(11A)- विपक्ष में 

प्रथम- प्रतीक्षा कठैत(9B)- पक्ष में 

2- ड्राइंग प्रतिस्प्रर्धा(नशामुक्त उत्तराखण्ड)

प्रथम- सानिध्या थपलियाल(6C)

द्वितीय- नायशा बिष्ट(6B)

3- ड्राइंग प्रतिस्प्रर्धा (सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन)

प्रथम- श्रेया रावत(6B)

द्वितीय- कनिष्क जोशी(8B)

तृतीय- अनीश भण्डारी(8C)


निर्णायक मण्डल-

1- प्रो0 मधु थपलियाल

2- डॉ0 एम0पी0एस0 परमार

3- प्रो0 कैलाश

4- डॉ0 मधु बहुगुणा  

5- डॉ0 गंगोत्री

6- डॉ0 प्रीति बड़थ्वाल

जनजागरुक्ता शिविर के दौरान मसीह दिलासा स्कूल के फादर जोसफ जोश(प्रबन्धक), सिस्टर सौमिनी(प्रिन्सीपल),सीनियर अध्यापक दिनेश पयाल,प्रतिसार निरीक्षक  जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात , राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुसाईं,  स्कूली छात्र-छात्रायें सहित अन्य स्कूल स्टाफ व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235