उत्तरकाशी-घटतोली की शिकायत पर खाधान्न गोदाम में निरीक्षण करने पहुंची क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने गोदाम निरीक्षक द्वारा दस्तावेज न दिखाने पर खाद्यन्न गोदाम को किया सीज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 23, 2022

उत्तरकाशी-घटतोली की शिकायत पर खाधान्न गोदाम में निरीक्षण करने पहुंची क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने गोदाम निरीक्षक द्वारा दस्तावेज न दिखाने पर खाद्यन्न गोदाम को किया सीज


उत्तरकाशी-घटतोली की शिकायत पर खाधान्न गोदाम में  निरीक्षण करने पहुंची  क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने गोदाम निरीक्षक द्वारा दस्तावेज न दिखाने पर खाद्यन्न गोदाम को  किया सीज




उत्तरकाशी(ब्यूरो)।।जनपद मुख्यालय के ज्ञानसू खाद्यान्न गोदाम को क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने  खाद्यान्न वितरण में  हो रही भारी अनिमितताओं (घटतोली)के चलते  सीज किया।आज जिला मुख्यालय  खाद्यान्न गोदाम  ज्ञानसू  में क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति पहुंची और वहां पर तैनात जिला पूर्ति निरीक्षक को गोदाम में मौजूद सरकारी दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन पूर्ति निरीक्षक ने दस्तावेज दिखाने से ये कहकर साफ मना कर दिया।कि जिला पूर्ति अधिकारी ने मुझे मना कर दिया है कि कोई भी दस्तावेज न दिखाए इस बात को लेकर पूर्ति निरीक्षक और क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी के बीच सरकारी खाद्यान दस्तावेज न दिखाने पर  बहस भी हुई। इसके बाद क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने ज्ञानसू गोदाम को सीज कर दिया।




वहीं क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी आरती भट्ट का कहना है कि लम्बे समय से खाद्यान्न गोदाम में हो रही घट तोली को लेकर  शिकायत  मिल रही थी । कि गोदाम से राशन  विक्रेता राशन ले जाते है।लेकिन  उनको राशन तोल कर नहीं मिलता है खाद्य वितरण में हो रही  भारी अनिमितता पर आज मैने गोदाम को सीज किया है।वहीं क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी ने कहा कि मैं खाद्य क्षेत्रीय निरीक्षण अधिकारी हूँ मुझे अधिकार है कि मैं खाद्य गोदामों का निरीक्षण करूँ लेकिन जब मैं ज्ञानसू गोदाम में निरीक्षण करने पहुंची तो न  मुझे  पूर्ति निरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सहयोग  किया और मेरे उच्च  जिला पूर्ति अधिकारी ने भी निरीक्षण के दौरान मुझे कोई सहयोग नहीं दिया।अब खाद्यान्न गोदाम उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में खुलेगा। ज्ञानसू गोदाम के पूर्ति निरीक्षक का कहना कि मैंने दस्तावेज दिखाने से  इसलिए मना  किया कि मेरे उच्च   अधिकारी ने मुझे  मना किया है। उक्त मामले पर  जिला  पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट का कहना है कि मैने मना नहीं किया  और पूर्ति निरीक्षक से इस बारे मैं बात करूंगा।  जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने  ज्ञानसू खाद्यान्न  गोदाम का निरीक्षण मेरे बिना अनुमति के किया है।जब वे अपनी रिपोर्ट मुझे सौंपेंगे  तब ही में मामले पर कुछ बोल पाऊंगा।हां जनपद में खाद्यान्न गोदामों में घटतोली की शिकायतें आ रही है हमने जिलाधिकारी से  सभी खाद्यान्न गोदामों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगाने की अनुमति मांगी है।और जल्द जनपद केसभी गोदामों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगेंगे।



No comments:

Post a Comment

1235