उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में भूकंप के तेज झटके किये गए महसूस,भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 24, 2022

उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में भूकंप के तेज झटके किये गए महसूस,भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6

उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में भूकंप  के तेज झटके किये गए महसूस,भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6



उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी में दिन 12:34 बजे भूकंप के तेज झटके किये गए महसूस


भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए ।।



 

भूकंप की तीव्रता3.6 और भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे   मनेरी और जामक गांव के जंगलों बताया जा रहा है।


भूकंप से  जनपद में जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।


जनपद मुख्यालय , मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किए गए अन्य तहसीलों के क्षेत्रों में भूकंप महसूस नही किया गया।

उत्तरकाशी जनपद  भूकंप की दृष्टि से जॉन 5 में आता है।जॉन -5 काफी संवेदनशील होताहै।

No comments:

Post a Comment

1235