उत्तरकाशी-उपला टकनोर में राजमा की फसल पर मंडराया खतरा,काश्तकार चिंतित
उत्तरकाशी।। जनपद के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के उपला टकनोर क्षेत्र के काश्तकारों की आजीविका नगदी फसल पर निर्भर हैं।लेकिन उपला टकनोर में इस बार राजमा की फसल पर खतरा मंडरा रहा हैं। राजमा की पौध में पीलापन आने से पत्तियां सुख रही हैं। जड़ों पर कीट लगने से टहनी टूट कर खराब रही हैं जिसको लेकर काश्तकारों की चिंता बढ़ गई हैं । उपला टकनोर और हर्षिल क्षेत्र राजमा की पैदवार के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र की राजमा देश विदेशों तक जाती हैं।लेकिन काश्तकारों की राजमा की फसल पर जो खतरा मंडरा रहा है।इससे काश्तकारों की चिंता बढ़ा दी है। जिस कारण काश्तकारों की आजीविका पर संकट मंडरारहा है।उपला टकनोर के काश्तकार रविन्द्र रावत का कहना कि यदि उधान विभाग की ओर से दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई गई तो राजमा की फसल खराब हो जाएगी
No comments:
Post a Comment