उत्तरकाशी- गंगोत्री धाम में गंगा के जलस्तर से हो रहे भू-कटाव से आवसीय भवनों सहित पैदल मार्ग को बना हुआ खतरा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 15, 2022

उत्तरकाशी- गंगोत्री धाम में गंगा के जलस्तर से हो रहे भू-कटाव से आवसीय भवनों सहित पैदल मार्ग को बना हुआ खतरा

उत्तरकाशी- गंगोत्री धाम में गंगा के  जलस्तर से हो रहे भू-कटाव  से  आवसीय भवनों सहित पैदल मार्ग को बना हुआ खतरा



उत्तरकाशी(ब्यूरो) ।।गंगोत्री धाम में गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री धाम के  पैदल रास्ते के नीचे दीवाल पर भू कटाव हो रहा है जिससे पैदल रास्ते सहित आसपास बने भवनों को बड़ा खतरा बना हुआ है। गंगा के जल स्तर से हो रहे कटाव के कारण पैदल रास्ते के नीचे बनी दीवार कभी भी गिर सकती है। जिससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।  गंगोत्री के रावल तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि गंगोत्री में बड़े पत्थर के पास हो रहे कटाव के कारण बड़ा खतरा बना हुआ है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन को पूर्व में भी अवगत कराया गया था लेकिन इस ओर कोई कार्यवाही नहीं है गंगोत्री  धाम के रावल तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने जिला प्रशासन से तत्काल यहां पर सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

1235