उत्तरकाशी-जनपद में हरेला पर्व की धूम, पर्व पर एक लाख पौध रोपण का लक्ष्य,जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने धनपुर तो जिला न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला ने विश्वनाथ मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 16, 2022

उत्तरकाशी-जनपद में हरेला पर्व की धूम, पर्व पर एक लाख पौध रोपण का लक्ष्य,जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने धनपुर तो जिला न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला ने विश्वनाथ मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण

उत्तरकाशी-जनपद में हरेला पर्व की धूम, पर्व पर एक लाख पौध  रोपण का लक्ष्य,जिलाधिकारी  अभिषेक रुहेला ने धनपुर तो जिला न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला ने विश्वनाथ मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण




उत्तरकाशी।।।(ब्यूरो) जनपद में हरेला पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। सभी विकास खंडों, तहसील स्तर एवं विद्यालयों  वन,कृषि,उद्यान विभाग सहित स्वंय सेवी संस्थाओं,अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग के तत्वावधान में धनपुर गांव के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएम ने रुद्राक्ष और बांज की पौध रोपित कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्षाकाल में करीब 1 लाख से अधिक पौध रोपित की जाएगी। जिसकी आज से शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए जिले में जिन ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्य हो रहा है,उन वृक्षों  की देख-रेख में निगरानी रखी जाए। ताकि आने वाले समय में ग्रामीण उसका लाभ ले सकें। इस दौरान गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,डीएफओ पुनीत तोमर,सीडीओ गौरव कुमार,ग्राम प्रधान धनपुर राममूर्ति गुसाईं,प्रधान मानपुर सहित ग्रामीणों द्वारा भी पौध रोपित की।

 




डीएम ने कहा कि हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा है। हर नागरिक को पर्यावरण के संवर्धन औऱ संरक्षण का प्रयास करना चाहिए। वृक्षारोपण करने के साथ उनकी रक्षा करना भी हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही ऐसी गतिविधियां जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है उन पर नियंत्रण रखना भी आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने मानपुर गांव में बीज बम अभियान की भी शुरुआत की। तथा ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी यथा समय निराकरण करने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने कहा गांव में आजीविका को बढ़ावा देने हेतु भरसक प्रयास किया जाएगा।  पारम्परिक खेती के इतर नकदी फसलों एवं दुग्ध उत्पादन,मौन पालन के कार्यों को व्यापक स्तर पर किया जाय। मौन पालन एवं दुग्ध उत्पादन की बढ़ती हुए संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शहद और दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों की आजीविका को मजबूत करने हेतु प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए गए। उधर धनपुर में नमामि गंगे योजना के अंर्तगत बृहद वृक्षारोपण एवं कीर्ति इंटर कालेज में गोष्टी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंर्तगत निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।





इस अवसर पर एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केकेपंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,जिला युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,पर्यावरण प्रेमी प्रताप मटूड़ा,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, गोपाल राणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।





वहीं दूसरी ओर  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार  कौशल किशोर शुक्ला  जिला जज  की अध्यक्षता में श्रीमती श्वेता राणा चौहान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजीव कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , श्रीमती नेहा कुशवाहा सीनियर सिविल जज , सुश्री चैरब बत्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट और शासकीय प्रवक्ता पूनम सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगणों द्वारा हरेला महोत्सव के अवसर पर काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर मा० जिला जज ने कहा कि हरेला महोत्सव हरित दिवस का प्रतीक है । बरसात के मौसम की शुरूवात इसी पर्व से होती है l मा० जिला जज द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में 02 रूद्राक्ष के पौधौ का रोपण किया गया साथ उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिये । हरेला महोत्सव को मनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा पूरे जिले के विभिन्न स्थानों में 16 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा ।  उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी न्यायिक अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों द्वारा एक एक वृक्ष लगायें गये , जिसमें कि विभिन्न प्रकार के फलदार एवं फूलों के पौधे लगाये गये । 


वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण व वन विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment