उत्तरकाशी- जिला अस्पताल को मिली डायलिसिस मशीन सौगात अब मरीजों को हायर सेंटर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और डीएम अभिषेक रुहेला ने किया मशीनों का लोकार्पण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 12, 2022

उत्तरकाशी- जिला अस्पताल को मिली डायलिसिस मशीन सौगात अब मरीजों को हायर सेंटर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और डीएम अभिषेक रुहेला ने किया मशीनों का लोकार्पण

उत्तरकाशी- जिला अस्पताल को मिली  डायलिसिस मशीन सौगात अब मरीजों को हायर सेंटर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और डीएम अभिषेक रुहेला ने किया मशीनों का लोकार्पण




उत्तरकाशी।।। जनपद मुख्यालय के जिला अस्पताल में  गंगोत्री विधायक सुरेश चोहान  और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आज विधिवत पूजा अर्चना के बाद  मरीजों के इलाज के लिए डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण किया। बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और द हंस फाउंडेशन के द्वारा पहली बार जिला अस्पताल में  डायलिसिस मशीनें लगाई गई है। जनपद के जिला अस्पताल में पहली बार डायलिसिस मशीन लगने से  मरीजों को इसका अच्छा लाभ मिलेगा। जिन मरीजों को किडनी से संबंधित बीमारियों के कारण डायलिसिस करवाने के लिए देहरादून और बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। और कुछ मरीज  जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है  डायलिसिस का इलाज न मिलने के कारण दम तोड़ देते थे। अब जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगने से मरीजों को हायर सेंटरओं  की ओर नहीं जाना पड़ेगा और डायलिसिस का इलाज मरीजों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में ही मिल पाएगा। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि उत्तरकाशी जनपद में डायलिसिस मशीनों की सौगात पहली बार मिली है मरीजों को पहले भारी भरकम खर्च कर करके डायलिसिस करवाने के लिए बड़े-बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था जिसमें काफी ज्यादा खर्चा आता था लेकिन अब जनपद में यह सुविधा मिलने से किडनी से संबंधित मरीजों को काफी राहत मिलेगी।वहीं डॉक्टर का कहना है कि यहां पर एक दिन में मशीने 4 मरीजों का डायलिसिस कर सकती है यदि  आवश्यकता होगी तो मरीजों की शिफ्ट भी बढ़ाई जाएगी।




जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में हंस फाउंडेशन के सहयोग से डायलिसिस संचालन को लेकर डॉक्टर्स व तकनीशियन की तैनाती की गई है शीघ्र ही जनपद के  डॉक्टर्स को प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में अस्पताल के ही डॉक्टर्स व स्टाफ डायलिसिस मशीन का संचालन कर सकें।डायलिसिस केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर रविवार दोपहर तक 11 मरीजों में अपना पंजीकरण




इस दौरान जिला महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल,सुधा गुप्ता, सीएमओ डॉ केएस चौहान, सीएमएस डॉ बीएस रावत, डायलिसिस स्पेशलिस्ट डॉक्टर मोहित शर्मा,सन्तोषी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235