उत्तरकाशी-कूड़े की बदबू से नगर क्षेत्र के आमजन परेशान,कूड़े के सही से निस्तारण के लिए पत्रकार और प्रेस क्लब संघठन ने जिलाधिकारी को सौंपा एक ज्ञापन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, June 10, 2022

उत्तरकाशी-कूड़े की बदबू से नगर क्षेत्र के आमजन परेशान,कूड़े के सही से निस्तारण के लिए पत्रकार और प्रेस क्लब संघठन ने जिलाधिकारी को सौंपा एक ज्ञापन

उत्तरकाशी-कूड़े की बदबू से नगर क्षेत्र के आमजन परेशान,कूड़े के सही से निस्तारण के लिए पत्रकार और प्रेस क्लब संघठन ने जिलाधिकारी को सौंपा एक ज्ञापन 




उत्तरकाशी।।जनपद नगर पालिका बाडाहाट नगर क्षेत्र पिछले लंबे समय से कूड़े के निस्तारण की समस्या से जूझ रहा है। स्थाई कूड़ा निस्तारण न होने के कारण पिछले कुछ वर्षो से  भागीरथी नदी के ऊपरी हिस्से में तांबाखानी सुरंग के ठीक बगल बाहरी तरफ 100 मीटर क्षेत्र में नगर मुख्यालय का सारा कूड़ा डंप किया जा रहा है। आलम यह है कि कूड़ा उठान  और ठीक प्रकार से निस्तारण म होने के कारण  आजकल गर्मी के मौसम में कूड़ा सड़ रहा है और कूड़े से आसपास के क्षेत्रों में बदबू फैल रही है। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है। यहां तक कि तांबाखानी सुरंग के 300 मीटर के दायरे में कूड़े से भारी बदबू फेल रही है।  लोगों का कहना है कि  कूड़े से  फैलने वाली बदबू से  हमारे बच्चे बीमार हो रहे हैं और घरों में मक्खियां भी भिन्न-भिन्नआ रही है। जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है ।वही इस समस्या से परेशान होकर तांबा खानी क्षेत्र के आसपास निवास करने वाले लोगों ने तांबाखानी सुरंग के अंदर सांकेतिक जाम भी लगाया और जल्द कूड़े की समस्या का निस्तारण न होने पर धरने पर बैठने की  चेतावनी दी। 



वही नगर में कूड़े  की गंभीर समस्या को देखते हुए उत्तरकाशी पत्रकार संघ और प्रेस क्लब संघठन ने  एक बैठक कर कूड़े  की समस्या पर   विचार विमर्श किया और कूड़े की समस्या का निस्तारण कैसे हो इस पर अपने अपने सुझाव भी दिए साथ ही संगठन ने कूड़े के जल्द निस्तारण के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला  को सौंपा।  जिलाधिकारी ने कूड़े की समस्या  के संदर्भ में  नगर पालिका  को निर्देश दिए  कि ताँबाखानी जंहा पर बदबू फैल रही है। बदबू को काबू करने के लिए एंजाइम छिटकाव की व्यवस्था की जाए और  स्थाई डंपिंग जोन में पर्यावरण संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है। कूड़े के निस्तारण संबंधी समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी ने सामाजिक संगठनों और  व्यापारियों के शिष्टमंडल के साथ बैठक कर कूड़े के निस्तारण के लिए सभी को अपने आसपास निवास करने वाले लोगों को जागरूक करने को कहा।




इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल,  महासचिव बलवीर परमार,उपाध्यक्ष राजेश रतूडी,प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल,उपाध्यक्ष हेमकान्त नौटियाल,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल,दिग्बीर बिष्ट,प्रकाश रंगड़,विनीत कंसवाल,चन्द्र प्रकाश बहुगुणा,मोहन राणा, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235