उत्तरकाशी-प्रवीण राणा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फहराया भारत का झंडा,जनपद का नाम किया रोशन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, May 24, 2022

उत्तरकाशी-प्रवीण राणा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फहराया भारत का झंडा,जनपद का नाम किया रोशन


उत्तरकाशी-प्रवीण राणा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फहराया भारत का झंडा,जनपद का नाम किया रोशन




उत्तरकाशी।। जनपद के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी  केलसू क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव ढ़ासड़ा  निवासी प्रवीण  राणा ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोंटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण कर जनपद उत्तरकाशी नाम रोशन किया।बताते चलें की प्रवीण राणा ने इस अभियान की शुरुआत 14 सदस्यीय दल के साथ 5 अप्रैल को काठमांडू नेपाल से शुरू की थी।मंजिल कठिन थी पर मन मे कुछ करने का जज्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है।  प्रवीण राणा ने और 21 मई सुबह 11:00 बजे  दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारत का झंडा लहराया। इस अभियान के 14 सदस्यीय दल में प्रवीण राणा उत्तराखंड से अकेले पर्वतारोही हैं। जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फ़तहा किया वर्तमान में प्रवीण राणा इंटरनेशनल स्कूल  बेंगलुरु में स्टेटकर के पद पर तैनात हैं प्रवीण राणा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तरकाशी जनपद में खुशी की लहर है इससे पूर्व भी सीमन्त ब्लॉक भटवाड़ी  क्षेत्र की बेटी सविता कंसवाल ने भी एवरेस्ट की चोटी फ़तहा की थी। वहीं प्रवीण राणा ने यह उपलब्धि बिना शासन प्रशासन के सहयोग से हासिल की है प्रवीण राणा की इस उपलब्धि से असी गंगा घाटी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।



No comments:

Post a Comment

1235