उत्तरकाशी-वरुणावत पर्वत में लगी भीषण आग धधक-धधक कर जल रहे जनपद के जंगल लाखों की वन संपदा जलकर स्वाहा, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, April 10, 2022

उत्तरकाशी-वरुणावत पर्वत में लगी भीषण आग धधक-धधक कर जल रहे जनपद के जंगल लाखों की वन संपदा जलकर स्वाहा,

उत्तरकाशी-वरुणावत पर्वत में लगी भीषण आग धधक-धधक कर जल रहे जनपद के जंगल लाखों की वन संपदा जलकर स्वाहा,




उत्तरकाशी- उत्तरकाशी वरुणावत  पर्वत के जंगलों में भीषण आग लगी है वही अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग  रियायशी इलाकों में आ सकती है। वरुणावत पर्वत की जंगलों में इतनी भीषण आग लगी हुई है की पूरे शहर में धुंवा ही धुँवा हो रखा है। वन विभाग जंगलों की आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। पूर्व में जिस प्रकार के दावे वन विभाग की तरफ से अग्निकांड को काबू करने के लिए किए जाते हैं। वह इस समय हवा हवाई साबित हो रहे हैं। उत्तरकाशी जनपद के सभी रेंजों में जंगल धधक धधक कर जल रहे । जिससे वन संपदा के साथ-साथ जंगली जानवरों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।




हम देख सकते हैं कि उत्तरकाशी मुख्यालय के ऊपर वरुणावत पर्वत के जंगल जल रहे है। जहां पर जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन,वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहते है।वहां के ये हाल है तो जनपद के अन्य रेंजों में जंगलों की आग से क्या हाल हो रहे होंगे ये हम समझ सकते है।

No comments:

Post a Comment

1235