उत्तरकाशी-पेयजल निगम के तकनीकी अधिकारियों से 70 लाख की वसूली के आदेश जारी,तकनीकी अधिकारियों ने पेयजल योजना का किया था गलत सर्वे
उत्तरकाशी।।जनपद में संग्राली-पाटा पेयजल योजना पर 2011 में कार्य शुरू हुआ था जिसकी लगात 2 करोड़ 42 लाख थी। और 8 किलोमीटर लंबी इस पेयजल योजना का कार्य 2014 मे पूरा होना था।लेकिन जल निगम विभाग के तत्कालीन 2 कनिष्ठ ,1 सहयक और 2 अधिशासी अभियंता के द्वारा पेयजल योजना का गलत सर्वे और गलत एलाइनमेंट में पेयजल योजना की पाइप लाइन डालने से इस पेयजल योजना पर आजतक पानी नहीं पहुंच पाया। इस पर 2015 में शासन के उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे वर्तमान अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी के द्वारा बताया गया कि जांच पूरी हो चुकी है।और शासन के द्वारा तत्कालीन 2 कनिष्ठ अभियंता, एक सहायक अभियंता और 2 अधिशासी अभियंताओं पर 70 लाख की वसूली के आदेश जारी किए गए है।
वहीं विभाग के तकनीकी अधिकारियों की गलती के कारण और करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी इस पेयजल योजना पर आज तक पानी नहीं आ पाया है।वहीं वर्तमान अधिशासी अभियंता मुकेश चन्द्र जोशी का कहना है कि इस पेयजल योजना पर फिर से डीपीआर बनाई जा रही है। और फिर से इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment