उत्तरकाशी-डोडीताल में पूरी विधि-विधान खुले माँ अन्नपूर्णा के कपाट,देश-विदेश से आये श्रद्धालु बने कपाट खुलने गवाह - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, April 19, 2022

उत्तरकाशी-डोडीताल में पूरी विधि-विधान खुले माँ अन्नपूर्णा के कपाट,देश-विदेश से आये श्रद्धालु बने कपाट खुलने गवाह


उत्तरकाशी-डोडीताल में पूरी विधि-विधान खुले  माँ अन्नपूर्णा के कपाट,देश-विदेश से आये श्रद्धालु बने कपाट खुलने गवाह




उत्तरकाशी।।जनपद  में विश्व प्रसिद्ध डोडीताल में स्थित प्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर  के कपाट आज पूरी विधि विधान और  अभिजीत मुहूर्त पर ठीक 11:15 बजे  श्रद्धालुओं के लिए  आगामी  6 माह के लिए खोल दिये गए  है। माँ अन्नपूर्णा के कपाट खुलने पर अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र के सैकड़ों लोग और देश विदेश से आए श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने बताते चले कि आगोड़ा गाँव से 18 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर श्रद्धालु और पर्यटक डोडीताल माँ अन्नपूर्णा के मन्दिर के दर्शन करने आते है। रास्ते कठिन है लेकिन मन में सच्ची श्रद्धा लेकर श्रद्धालु पैदल दूरी तय कर मनोकामना लेकर मां अन्नपूर्णा के दर्शन करते हैं और मान्यता है कि जो सच्चे मन से डोडीताल में आकर मां अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन करते हैं मां अन्नपूर्णा उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती है भगवान गणेश की जन्मस्थली माने जाने वाले डोडीताल में मां अन्नपूर्णा का प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां पर हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं शीतकाल में यह पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका रहता है इसीलिए सर्दियों में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन गर्मियां शुरू होने पर  कपाट खोले जाते है।



No comments:

Post a Comment

1235