उत्तरकाशी-युवक चढ़ा 300 फीट ऊंचे मोटर पुल पर,प्रशासन को कूदने की दी धमकी, बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक को सकुशल उतारा नीचे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, March 19, 2022

उत्तरकाशी-युवक चढ़ा 300 फीट ऊंचे मोटर पुल पर,प्रशासन को कूदने की दी धमकी, बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक को सकुशल उतारा नीचे


उत्तरकाशी-युवक चढ़ा 300 फीट ऊंचे मोटर पुल पर,प्रशासन को कूदने की दी धमकी, बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक को सकुशल उतारा नीचे




उत्तरकाशी।।  जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के द्वारी नटिन  मोटर मार्ग पर बने मोटर पुल पर आज द्वारी गांव का एक युवक चढ़ गया। लगभग 300 फीट ऊंचे मोटर पुल से कूदने की धमकी जिला प्रशासन को दी। इसकी सूचना जब द्वारी और निटिन गांव के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण तत्काल रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और युवक से न कूदने आग्रह करते रहे।साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी वही मौके पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। और युवक को पुल से नीचे उतरने को कहा लेकिन युवक पुल से नीचे नहीं उतरा।।





दरअसल युवक जनपद के स्वजल  विभाग में हो रहे कार्यों में धंधली की वजह से नाराज चल रहा है। और युवक ने स्वजल विभाग पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया है। युवक ने स्वजल विभाग में हो रहे कार्यों से संबंधित एक आरटीआई भी लगाई हुई है। ऐसा बताया जा रहा कि  सूचना स्वजल विभाग के द्वारा युवक को नहीं दी गई है। युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से  3 दिन पहले सूचित किया था कि यदि 3 दिन में मेरी मांगे नहीं मानी गई तो मैं कोई बड़ा कदम उठाऊंगा  इसी से नाराज होकर युवक 300 फीट ऊंचे मोटर पुल पर  चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। वही बाद में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान  मौके पर पहुंचे और युवक को मोटर पुल से नीचे उतरने के लिए कहा गया। वही बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा युवक को पुल से नीचे उतारा गया।

No comments:

Post a Comment

1235