उत्तरकाशी-केदारकंठा से ट्रैक से पर्यटन सचिव सहित पर्यटकों ने सूर्यउदय(सनराइज) के अदभुत नजारे का किया दीदार,यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 20, 2022

उत्तरकाशी-केदारकंठा से ट्रैक से पर्यटन सचिव सहित पर्यटकों ने सूर्यउदय(सनराइज) के अदभुत नजारे का किया दीदार,यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं


उत्तरकाशी-केदारकंठा से ट्रैक से पर्यटन सचिव सहित पर्यटकों ने  सूर्यउदय(सनराइज) के अदभुत नजारे का किया दीदार,यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं




उत्तरकाशी ।।जनपद में केदार कांठा ट्रैक हिमालय के सबसे खूबसूरत ट्रैक में से एक है।केदार कांठा समुद्र तल से 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। केदार कांठा से हिमालय के  कई अदभुत दृश्य दिखाई देते हैं। यहां का सबसे खूबसूरत नजारा सनराइज का होता है। जब सुबह सूर्य उदय होता है तो केदार कांठा से सूर्य उदय का अद्भुत नजारा दिखाई देता है। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर केदार कांठा ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंचे। पर्यटन सचिव के साथ एसडीआरएफ की टीम और विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक भी मौजूद रहे। सांकरी से केदार कांठा की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है।





पर्यटन सचिव  दिलीप जावलकर  बाय कार देहरादून से सांकरी गाँव जो केदार कांठा का पहला बेस केम्प है यहां पर पहुंचे।पर्यटन सचिव सांकरी से विभिन्न राज्यों से आये पर्यटकों के साथ पैदल जुड़ालेक  पहुंचने के बाद केदारकंठा के बेस केम्प तालकेत्रा पहुंचे। यहां से पर्यटन सचिव ने रात्रि 2:30 बजे केदार कांठा समिट के लिए  के लिए प्रस्थान किया, पर्यटन सचिव के साथ अन्य पर्यटक और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी। खूबसूरत केदार कांठा बर्फ से लकदक चारों और बर्फ ही बर्फ  सुबह लगभग 6:00 बजे पर्यटन सचिव  दिलीप जवालकर  ने ,सेकेंडों पर्यटकों के साथ  केदार कांठा समिट किया  और केदार कांठा  पहुंचे और सुबह के सूर्य उदय के सुंदर अद्भुत नजारे को केदार कांठा से दीदार किया साथ ही पर्यटन सचिव ने स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ कालानाग, वाइट माउंटेन ,गरुड़ पर्वत सहित ताल और बुग्याल बारे में भी जानकारी ली। पर्यटन सचिव ने कहा कि यहां पर  रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।जिसको भविष्य में और विकसित किया जाएगा, 





हरकी दून प्रोडक्शन माउंट एसोसिएशन के सचिव चेन सिंह रावत का कहना है कि केदार कांठा ट्रैक  पर पर्यटन सचिव के आने से यहां पर पर्यटन औऱ ट्रेकिंग को और बढ़ावा मिलेगा। वही पर्यटन सचिव के केदारकंठा ट्रैक के दौरे पर आने से इस क्षेत्र में पर्यटन  और ट्रैकिंग से जुड़े छोटे बड़े व्यवसायियों  को काफी उम्मीद जगी है। ट्रैकिंग से जुड़े चैन सिंह रावत का कहना है कि पर्यटन सचिव के केदार कांठा ट्रैक का निरीक्षण करना केदार कांठा में खूबसूरत नजारे का दीदार करना और साथ ही  पर्यटन सचिव  स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, काला नाग व्हाइट माउंटेन, गरुड़ पर्वत और तमाम केदार कांठा की ताल बुग्याल के बारे में जानकारी लेना। कहीं न कहीं  ट्रैकिंग और पर्यटन से जुड़े व्यवसाय को उम्मीद जगी है। कि पर्यटन सचिव केदार कांठा के लिए एक अच्छी योजना बनाएंगे। ताकि केदार कांठा ट्रैक को विश्व मानचित्र पर प्रसिद्धि मिले।

No comments:

Post a Comment

1235