उत्तरकाशी-ज्ञानयुग दिवस के रूप में मनाया गया महर्षि जन्मोत्सव
उत्तरकाशी।।महर्षि विद्या मन्दिर ज्ञानसू में बीते सोमवार को महर्षि विद्या मन्दिर ज्ञानसू उत्तरकाशी में महर्षि महेश योगी जी की 109वीं प्राकट्य तिथि के शुभ अवसर पर महर्षि विद्या मन्दिर परिवार द्वारा विश्व शान्ति की कामना हेतु हवनयज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु पूजन एवं वैदिक परम्परा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी के द्वारा प्रणायाम एवं भावातीत ध्यान किया गया। समस्त शिक्षण संस्थानों में शीतकालीन अवकाश होने के कारण यद्यपि विद्यालय संचालित नहीं हो रहे हैं।लेकिन महर्षि विद्या मन्दिर में उपस्थित कतिपय छात्र-छात्राओं तथा समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा महर्षि महेष योगी जी के जन्मोत्सव को धूम-धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक रावत के द्वारा परमपूज्य महर्षि महेश योगी जी की जीवनी से पूरे विद्यालय परिवार को अवगत कराया गया तथा महर्षि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश के द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया, जिसमें महर्षि महेश योगी जी के द्वारा स्थापित भावातीत ध्यान पद्धति के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया गया जिससे समस्त जनमानस लाभान्वित हो सके। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती राधा बहुगुणा ने महर्षि महेष योगी जी के द्वारा लिये गये विश्व शान्ति के संकल्प को आत्मसात करने के लिए सभी को प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विवेक रावत, श्रीमती राधा बहुगुणा एवं हरीश चन्द्र गुसाईं के द्वारा महर्षि शिक्षण संस्थान द्वारा मुद्रित वार्षिक ज्ञान मैग्जीन का विमोचन किया गया। तत्पश्चात हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के द्वारा पूर्णाहूति दी गई। अन्त में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को पूर्णता की ओर ले जाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती राधा बहुगुणा, कमलेश राणा, विपिन बिजल्वाण, विपिन पयाल, अनित मोहन, मोहित रावत, आषुतोश पंवार, हरीश गुसाईं, देवाशीश नौटियाल, ललिता गैरोला, सीमा रावत, गीता खण्डूड़ी, भावना चौहान, विरेन्द्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।






No comments:
Post a Comment