उत्तरकाशी-बलूनी अस्पताल की ओर से पौराणिक माघ मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 14 जनवरी मकर संक्रांति से पौराणिक माघ मेले का शुभारंभ हो रहा है इस अवसर पर बलूनी अस्पताल देहरादून की ओर से प्रतिवर्ष की भांति माघ मेले में 15 जनवरी से 19 जनवरी तक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। डॉ उदय शंकर बलूनी ने बताया कि प्रतिवर्ष बलूनी अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन माघ मेले में किया जाता है इस वर्ष भी 15 जनवरी से 19 जनवरी तक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा इससे जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी और लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा स्वास्थ्य कैंप में विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर आएंगे और मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। डॉ उदय शंकर बलूनी ने आम लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अवश्य करें।



No comments:
Post a Comment