उत्तरकाशी-भालू का आतंक एक महिला पर किया हमला,भालू की चहल कदमी सीसीटीवी कैमरों में कैद, क्षेत्र में दहशत का माहौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, January 13, 2026

उत्तरकाशी-भालू का आतंक एक महिला पर किया हमला,भालू की चहल कदमी सीसीटीवी कैमरों में कैद, क्षेत्र में दहशत का माहौल

उत्तरकाशी-भालू का आतंक एक महिला पर किया हमला,भालू की चहल कदमी सीसीटीवी कैमरों में कैद, क्षेत्र में दहशत का माहौल 








उत्तरकाशी ।।जनपद के बड़कोट नगर क्षेत्र में भालू का आतंक भालू की चहल कदमी सड़कों एवं होटल में दिखाई दे रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है वही अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत बड़कोट नगर क्षेत्र में आज सुबह करीब 7:00 बजे भालू नौनाली तोक गोशाला की और जा रही 60 वर्षीय अमरा देवी नाम की एक महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरीके से जख्मी हो गई महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और शोरगुल मचाकर किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया। स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टरों ने महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया यमुना घाटी में आजकल भालू का आतंक देखने को मिल रहा है।






यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी भालू की चहल कदमी दिखाई दी इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ साधु लाल ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्तियों की ओर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीमें गठित कर दी गई हैं, भालुओं को जंगल की ओर भगाने के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है।क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

No comments:

Post a Comment