उत्तरकाशी-मतदान के लिए बचे सिर्फ 5 दिन राजनीतिक दलों ने झोंकी चुनाव प्रचार में ताकत,गढ़वाली गानों पर जमकर थिरक रहे समर्थक
उत्तरकाशी।।-14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है और अब मात्र मतदान के लिए 5 दिन का समय ही बचा है सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी अन्य दल के कार्यकर्ता और समर्थक जमकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में गढ़वाली गानों पर नृत्य कर झूमते नजर आ रहे हैं। बात करें गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस और भाजपा की तो आज धनारी पट्टी के पिपली में गंगोत्री से कांग्रेस के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम जनता गढ़वाली गानों पर जमकर झूमती नजर आई।वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के भटवाड़ी ब्लॉक के प्रचार के दौरान क्षेत्र लोग रासो-तांदी नृत्य करते है नजर आए।वहीं यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल के पक्ष में भी लोग जमकर थिरकते नजर आए। बरहाल विधानसभा चुनाव के लिए अब 5 दिन ही शेष बचे हैं लेकिन विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों अंदर काफी जोश नजर आ रहा है इसीलिए कार्यकर्ता और समर्थक अपने-2 प्रत्याशी के पक्ष जमकर थिरक रहे हैं।
No comments:
Post a Comment