उत्तरकाशी-गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्यशी विजयपाल सजवाण ने मां गंगा के मायके मुखबा पहुंचकर,मां गंगा से जीत का लिया आशीर्वाद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, January 25, 2022

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्यशी विजयपाल सजवाण ने मां गंगा के मायके मुखबा पहुंचकर,मां गंगा से जीत का लिया आशीर्वाद


उत्तरकाशी-गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्यशी विजयपाल सजवाण ने मां गंगा के मायके मुखबा पहुंचकर,मां गंगा से जीत का लिया आशीर्वाद



उत्तरकाशी।। 14 फरवरी को उत्तराखंड  में विधानसभा 2022 के लिए मतदान होना है। बात करें गंगोत्री विधानसभा की तो सभी राजनीतिक दल डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वही गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने अपने नामांकन के बाद माँ गंगा के मायके मुखवा गांव पहुंचकर माँ गंगा की पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया इस दौरान गंगोत्री के रावल तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। 




इस दौरान उपला टकनौर क्षेत्र से आज कांग्रेस प्रत्याशी सजवाण  के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जसपुर गांव से जोत सिंह रौतेला जी व उनके पुत्र सोनम (सोनू) रौतेला ने कांग्रेस ज्वाइन की, इसके अलावा जसपुर से नवीन रौतेला, पुराली से कविराज राणा, झाला गांव से विकास रौतेला, गणेश रौतेला, यशवंत रौतेला, अभिषेक रौतेला, आशीष रौतेला,  नरेंद्र मार्तोलिया, मंजीत, आदेश, संदेश, अनिल, ध्रुव, मोहित रौतेला, नटिण गांव से उप प्रधान अरविंद थनवान, सुनील जोशी, महावीर थनवान, विजेंद्र थनवान, अमित सरोला आदि ने  कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


रिपोर्ट-सूर्यपकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235