उत्तरकाशी-जिला कलक्ट्रेट गेट के सामने होटल एसोसिएशन ,टैक्सी- मैक्सी ब्यावसायियों ने फूंका सरकार का पुतला, चारधाम यात्रा में ई-पास की बाध्यता खत्म किया जाए - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, September 27, 2021

उत्तरकाशी-जिला कलक्ट्रेट गेट के सामने होटल एसोसिएशन ,टैक्सी- मैक्सी ब्यावसायियों ने फूंका सरकार का पुतला, चारधाम यात्रा में ई-पास की बाध्यता खत्म किया जाए

उत्तरकाशी-जिला कलक्ट्रेट गेट के सामने होटल एसोसिएशन ,टैक्सी- मैक्सी ब्यावसायियों ने फूंका सरकार का पुतला, चारधाम यात्रा में ई-पास की बाध्यता खत्म  किया जाए




उत्तरकाशी।।।जिला कलेक्ट्रेट गेट के सामने होटल एसोसिएशन और टैक्सी मैक्सी मालिकों ने विश्व पर्यटन दिवस पर  जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंका इतना ही नहीं आज विश्व पर्यटन दिवस पर  सभी ब्यावसायियों ने  पर्यटन विभाग में जमकर नारेबाजी की और विश्व पर्यटन दिवस का विरोध किया। इनका कहना है कि ये कैसा पर्यटन दिवस जब आज पर्यटक परेशान है। और चारधाम यात्रा नहीं कर पा रहे है। होटल एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा देवस्थानम बोर्ड की ऑनलाइन साइड पर चारधाम यात्रियों के लिए ई-पास की अनिवार्यता रखी गई है। जिस कारण बाहरी राज्यों से आये तीर्थयात्री धामों के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा  चेकिंग पोस्टों पर यात्रियों को रोककर परेशान किया जा रहा है  होटल व्यवसाई और टैक्सी मैक्सी मालिकों  का कहना है कि सरकार को चारधाम यात्रा में  शीघ्र ई-पास की बाध्यता खत्म करनी चाहिए और  जिन यात्रियों  के  पास डबल डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और 72 घंटे पहले कोविड-19 की रिपोर्ट है उनको धामों में  यात्रा के लिए नहीं रोका जाए।ऐसे यात्रियों को बिना रोकटोक के यात्रा पर जाने दिया जाए।




वहीं होटल व्यवसायियों का कहना है कि हमारे पास अक्टूबर की होटलो की बुकिंग आ रही है लेकिन देवस्थानम बोर्ड की ई-पास की अनिवार्यता के कारण बुकिंग कैंसिल हो रही है जिससे हम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि पिछले साल से यात्रा बन्द है और इस समय यात्रा के लिए सिर्फ एक माह का समय बाकी है फिर भी यात्री ई-पास के कारण धामों में नहीं पहुंच पा रहे है। तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या से चारो धामो के मुख्य पड़ाव, बैरियर पर यात्रियों का उत्पीड़न, यात्रियों को रोकना  सरकार के कुप्रबंधन  का नतीजा है  इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा, राजेन्द्र पंवार, रविन्द्र नेगी, आशिष कुड़ियाल, बिन्देश कुड़ियाल, धनपाल पंवार, प्रकाश भद्री, अजय पुरी, धीरज सेमवाल, शूरवीर चौहान, सुरेश राणा, विजय चौहान, प्रीतम गुम्बर, अरविंद कुकरेती, विशेष जगूड़ी, प्रमोद राणा, लोकेश बधानी, टैक्सी यूनियन से दीनानाथ नौटियाल व अन्य शामिल रहे।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235