उत्तरकाशी-प्रसिद्ध कुटेटी देवी मन्दिर में भू-धासव ,लगातार बारिश से मन्दिर के निचले हिस्से में हुआ भूस्खलन,मन्दिर खतरे की जद में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, June 19, 2021

उत्तरकाशी-प्रसिद्ध कुटेटी देवी मन्दिर में भू-धासव ,लगातार बारिश से मन्दिर के निचले हिस्से में हुआ भूस्खलन,मन्दिर खतरे की जद में

 उत्तरकाशी-प्रसिद्ध कुटेटी देवी मन्दिर में भू-धासव ,लगातार बारिश से मन्दिर के निचले हिस्से में हुआ भूस्खलन,मन्दिर खतरे की जद में

उत्तरकाशी।।  प्रसिद्ध कुटेटी  देवी मंदिर जहां पर श्रद्धालु दूर-दूर से मां के दर्शन के लिए आते हैं।आज भूस्खलन के कारण खतरे की जद में है । लगातार हो रही बारिश के कारण कुटेटी मंदिर खतरे की जद में है दरअसल बीते रोज हुई बारिश से मंदिर के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन हुआ है जिससे मंदिर के आंगन में दरारें पड़ गई है जिससे  मंदिर को  बड़ा खतरा हो सकता है। क्योंकि जिस प्रकार लगातार बारिश हो रही है और मंदिर के निचले हिस्से में कुछ रोज पूर्व भारी भूस्खलन हुआ  है। अगर बारिश इसी प्रकार जारी रहती तो और बड़ा भूस्खलन आगे भी हो सकता है।

कुटेटी मंदिर के पुजारी ललित मोहन नौटियाल और लाखी नौटियाल का कहना है कि कुछ रोज पूर्व मन्दिर के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन हुआ।जिससे अब  पूरा मन्दिर परिसर खतरे की जद में है।और यदि मन्दिर के निचले हिस्से में बड़ा भूस्खलन हुआ तो काफी नुकसान मन्दिर को हो सकता है।इसके लिए कुटेटी मन्दिर के पुजारी ललित मोहन नौटियाल ने जिलाधिकारी को भी एक ज्ञापन भी दिया है वहीं मन्दिर समिति के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कुटेटी देवी मन्दिर के निचले हिस्से में जहां पर भूस्खलन हो रहा है सुरक्षा दीवाल लगाई जाए ताकि मन्दिर सुरक्षित रहे। यदि जल्दी सुरक्षा दीवाल नहीं लगाई जाती तो और बड़े भूस्खलन से कुटेटी मन्दिर को क्षति पहुंच सकती है   कुटेटी मन्दिर जनपद का सिद्ध पीठ मन्दिर है यहां पर श्रद्धालु दूर-2 से दर्शन करने आते।श्रद्धालुओं की काफी आस्था है सिद्धपीठ कुटेटी देवी मंदिर पर।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235