उत्तरकाशी-गांव के आराध्य "श्रीकाल देवता" के नवनिर्मित मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा,भजन-कीर्तन झूमे ग्रमीण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 22, 2021

उत्तरकाशी-गांव के आराध्य "श्रीकाल देवता" के नवनिर्मित मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा,भजन-कीर्तन झूमे ग्रमीण

 

उत्तरकाशी-गांव के आराध्य "श्रीकाल देवता" के नवनिर्मित मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा,भजन-कीर्तन झूमे ग्रमीण


उत्तरकाशी। डुंडा प्रखंड के ग्राम पंचायत मुसडग़ांव में श्रीकाल देवता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज  मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ । तीन दिनों तक चले  इस कार्यक्रम में निर्जला एकादशी के पर्व पर मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।  जिसमें ग्रामीण व श्रद्धालु देर रात तक भजन-कीर्तनों पर  झूमते रहे। 



डुंडा ब्लॉक के मुसडग़ांव में ग्राम पंचायत  एवम नागराजा पंच मंडली समिति की ओर से  नव निर्मित श्रीकाल देवता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवम कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंगा दशहरा के पर्व से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम के पहले दिन नागराज देवता, चन्दननाग , हूण, वीर श्रीकाल, सहित मां राजराजेश्वरी  सहित अन्य देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना व देवतओं की वर्णी आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। वहीं दूसरे दिन  वास्तु पूजन  एवम रात्रि जागरण किया गया। जिसमें सभी ग्रामीण देर रात तक  भजन एवम गीतों पर झूमते रहे। मंगलवार को अंतिम दिन  सभी ग्रामीणों ने वर्णित देवी देवताओं से अपनी, परिवार एवम गांव के सुख समिर्द्धि की कामना की।


इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख डुंडा गिरीश भट्ट, पंडित प्रकाशानंद, लखन लाल भट्ट, शुभम, चंद्र शेखर नौटियाल, सूर्यमणि नौटियाल, चैतराम, धर्मानंद, सचितानंद, गोविंदराम, समिति के अध्यक्ष तोता राम, प्रेम सागर,कृष्ण कुमार, पुरुषोत्तम ,पूर्णानंद, जितेंद्र प्रसाद, राकेशमणि, उमाशंकर, महेश भट्ट, नरेशमणि, सुरेंद्र नौटियाल, राम संजीवन, अरुण प्रकाश, दिन दयाल, सूर्य प्रकाश, वीरेंद्र, सहित युवकमंगल दल के  सचिन, पंकज, हरिशंकर, सौरभ, लोकेश, अभिषेक,सुरेश, धनेश,अनिल, सुनील, प्रवीन , शिव प्रसाद, ग्राम प्रधान मदनलाल आदि ग्रामीण मौजूद थे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235