उत्तरकाशी-कार्यदायी विभाग से न्याय की गुहार लगाई,तो बुजुर्ग ब्यक्ति की हो गई पिटाई ,बुजुर्ग ब्यक्ति को आई गम्भीर चोटें,परिजनों ने कराई एफआईआर दर्ज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, May 26, 2021

उत्तरकाशी-कार्यदायी विभाग से न्याय की गुहार लगाई,तो बुजुर्ग ब्यक्ति की हो गई पिटाई ,बुजुर्ग ब्यक्ति को आई गम्भीर चोटें,परिजनों ने कराई एफआईआर दर्ज

 वीडियो-:1

उत्तरकाशी-कार्यदायी विभाग से न्याय की गुहार लगाई,तो  बुजुर्ग ब्यक्ति की हो गई पिटाई ,बुजुर्ग ब्यक्ति को आई गम्भीर चोटें,परिजन   एफआईआर दर्ज  करवाने थाना कोतवाली  पहुंचे


उत्तरकाशी।।बीते रोज  मकान की छत हुई थी  क्षतिग्रस्त,बाल-2 बचे लोग,विभाग से न्याय की गुहार लगाई तो मौके पर पहुंचकर विभाग के जेई की मौजूदगी में स्थानीय ठेकेदार ने बुजुर्ग मकान मालिक को पीटकर किया घायल,परिजनों ने एफआईआर की दर्ज ये मामला  ग्राम -(अल्जी) जुगुल्डी में बीते रोज जुगुल्डी पंजाला मोटर मार्ग के ठीक नीचे एक ब्यक्ति के मकान की छत का अंदर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।जिसमे घर के सदस्य बाल-2 बच गए। वहीं घर के लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि जब मकान  के अंदर छत का हिस्सा  दिन में  3 बजे के लगभग गिरा तो  गनीमत रहा  कि  घटना के समय ज्यादा लोग  कमरे में मौजूद नही थे  जिससे जान  की कोई  हानि नही हुई । लेकिन कमरे में रखे जरुरी कागजात एलेक्ट्रीकल सहित अन्य सामग्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त  हो गई। 


वहीं मकान मालिक भगत राम चमोली जोकि बुजुर्ग है के  घर के लोगों के द्वारा बताया गया   कि जब आज पीएमजीएसवाई के जेई क्षेत्र में आये थे।जिनसे लगातार मौके पर आने को बोला जा रहा था  तो जो बीते रोज मकान की क्षतिग्रस्त हुई उसके बारे में मकान मालिक भगत राम चमोली जेई से वार्ता करने सड़क पर गए तो जेई के साथ एक स्थानीय ठेकेदार भी था।स्थानीय ठेकेदार ने पीड़ित बुजुर्ग ब्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग ब्यक्ति को गम्भीर चोटें आई है। फिर तुरंत परिजनों ने पुलिस को खबर की जिससे पुलिस ने स्थानीय ठेकेदार को थाने ले गए लेकिन विभागीय जेई ने मामले को ज्यादा उग्र देखा तो मौके से निकल लिया। फिलहाल परिजनों ने थाना उत्तरकाशी में दोनों जेई और स्थानीय ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज  करवाने उत्तरकाशी थानाा कोतवाली पहुंचे ।

वीडियो-:2



जुगुल्डी पंजाला मोटर मार्ग में हो रहे गुणवत्ता हीन कार्यों के कारण और सड़क  दोनों गधेरों का पानी निरंतर बारिश होने  से सड़क के रास्ते सीधे मकान में मलबे के  साथ मकान की छत पर आता है जिस कारण मकान की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है ।वहीं घर वालों का कहना है कि इसकी  लिखित शिकायत पूर्व में पीएमजीएसवाई विभाग को  की गई लेकिन विभाग इस और कोई कार्यवाही नहीं करता है। वहीं पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि पीएमजीएसवाई सड़क के कारण मकान के क्षति होने की कोई सूचना नहीं है यदि  ऐसा हुआ है तो वास्तविकता का पता करेंगे ।

 



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235