उत्तरकाशी-कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए "कोविड-19 उत्तरकाशी फ्री एप"" किया लॉन्च - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, May 16, 2021

उत्तरकाशी-कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए "कोविड-19 उत्तरकाशी फ्री एप"" किया लॉन्च

  ""कोविड-19 उत्तरकाशी फ्री एप""https://covidfreeapputtarkashi.svinfotechsoftwaresolutions.com/

उत्तरकाशी-कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की अच्छी पहल "कोविड-19 उत्तरकाशी फ्री एप"" किया लॉन्च

उत्तरकाशी ।।जनपद पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ती संक्रमण को देखते हुए आम जनता की सुविधा के लिए एक कॉविड-19 फ्री ऐप लॉन्च किया है आज  जिला अधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने ""कोविड-19 उत्तरकाशी फ्री"" ऐप लॉन्च किया । क्योंकि जनपद में इस समय कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं । इस ऐप को आम नागरिक अपने फोन में इंस्टाल कर सकता है वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी फेसबुक के माध्यम इस एप को इंस्टॉल किया जा सकता है एक-दो दिन में यह एप प्ले-स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएगा।वहीं पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि  कोई भी  ब्यक्ति जो दूर-दराज या नजदीक क्षेत्र में रहता है किसी को कोरोना जैसे लक्षण अपने या अपने के किसी परिवार के सदस्य में दिखाई देते है तो वे इस एप के माध्यम से अपनी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम या फिर जिला कोविड वार रूम में भेज सकता है जिससे  उस आम नागरिक तक  पहुंच सकतेहै   ताकि   पुलिस या जिला प्रशासन की टीम किसी भी आम नागरिक जो एप के माध्यम से सूचना देता है मदद के लिए  पहुंच सके ।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक का यह एक अच्छा प्रयास है आज ""कोविड-19 फ्री उत्तरकाशी एप"" जारी किया गया है। अमूमन देखा गया कि दूर-दराज क्षेत्रों में जहां से आम लोगों की सूचना हम तक नहीं पहुंच पाती थी  इस मोबाइल एप के माध्यम से शहरी व सुदरवर्ती क्षेत्रों में कोविड के लक्षण दिखने पर कोई भी नागरिक अपनी सूचना एप के माध्यम से कोविड कंट्रोल रूम को दे सकता है। तथा त्वरित उपचार, मेडिसिन प्राप्त कर सकता है। गांव में बुखार,जुकाम,खांसी से पीड़ित व्यक्ति अपनी सूचना एप के माध्यम से त्वरित दे सकता है जिसका संज्ञान तत्काल लिया जाएगा।  जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कहा कि वैश्विक महामारी  को नियंत्रण करने में  यह एप बेहद उपयोगी साबित होगा। 


इस अवसर पर डॉ धर्मशक्तू (फिजिशियन),पुलिस उपाधीक्षक,थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल मौजूद रहे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235