उत्तरकाशी-भारी बारिश से ग्रमीण परेशान, गांव के गदेरे उफान पर,मलबे में दबने से 3 मवेशियों की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, May 3, 2021

उत्तरकाशी-भारी बारिश से ग्रमीण परेशान, गांव के गदेरे उफान पर,मलबे में दबने से 3 मवेशियों की मौत

 

उत्तरकाशी-भारी बारिश से  ग्रमीण परेशान, गांव के गदेरे उफान पर,मलबे में दबने से 3 मवेशियों की मौत

उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत ग्राम कुमराड़ा, बलड़ोगी आदि क्षेत्रों  में आज हुई तेज बारिश से गांव के गदेरे उफान पर हैं ग्रामीणों का कहना है की की क्षेत्र में इतनी तेज बारिश हुई कि गांव में गाड़-गदेरे उफान पर जिससे क्षेत्र के कई खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है गांव के कई मकान खतरे की जद में है वही ग्रामीणों ने ये भी कहा कि तेज बारिश से 2-3 मवेशी मलबे में दबकर मर गए। वहीं ग्रमीण बताते है कि अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि गांव के ऊपरी क्षेत्रों में कहीं बादल फटा है जिसके चलते क्षेत्र में खोतों नुकसान और कई मकान खतरे की जद में है ।

वहीं सुभाष राणा ने बताया कि   क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमराड़ा सुनील कुमार के घर के अंदर मलबा घुसने से सुनील कुमार की 2 भैंसे और एक बकरी मलबे में दबकर मर गई सुनील कुमार अपनी एक भैंस ही बचा पाया


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235