![]() |
उत्तरकाशी-कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तराखंड सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली जन आक्रोश रैली
![]() |
उत्तरकाशी ।।।। आज कांग्रेस पार्टी ने आज जनपद मुख्यालय में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ एक जन आक्रोश रैली निकाली जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता समेत गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से जन आक्रोश रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए जन आक्रोश रैली आजाद मैदान उत्तरकाशी से शुरू हुई और उत्तरकाशी नगर से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची जन आक्रोश रैली का नेतृत्व गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया कलेक्ट्रेट पहुंचकर उत्तराखंड सरकार के विरोध में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के महामहिम को भेजा।
वही गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि आज उत्तराखंड सरकार की नीतियों के कारण आज हर व्यक्ति अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है गंगोत्री विधानसभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर विजयपाल सजवान ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार , महंगाई, आज चरम सीमा पर है इतना ही नहीं विजयपाल सजवाण ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में बन्द पड़ी विधुत परियोजना को खुलवाने के लिए , सबसे बड़ी बात सरकार ने उत्तरकाशी नगरपालिका के लिए आज तक कूड़े के निस्तारण के लिए स्थाई डंपिंग जोन की व्यवस्था नहीं की जिस कारण नगर का सारा कूड़ा तांबा खानी सुरंग के पास डंप किया जा रहा है जहां पर कूड़ा डंप हो रहा उसके नीचे गंगा भागीरथी बह रही जोकि उत्तरकाशी पवित्र देवभूमि के लिए चिंता का विषय बना हुआ है,इतना ही विजयपाल सजवाण ने कहा कि उत्तरकाशी मुख्यालय में आज पार्किंग नहीं है और न स्थाई बस अड्डा है इस मांग को लेकर किसानों की कर्ज माफी को लेकर ,ऐसे गंगोत्री विधानसभा के सभी मुद्दों के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश रैली निकाली है और यदि जिला प्रशासन और सरकार इन मुद्दों का निस्तारण जल्द नहीं करती तो कांग्रेस पार्टी और उग्र आंदोलन करेगी और यदि जेल भी जाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे






No comments:
Post a Comment