उत्तरकाशी-कड़के की ठंड पड़ने के बावजूद जनपद के सीमांत विकासखंड में दिन में रामलीलाओं का लुप्त उठा रहे है ग्रमीण
उत्तरकाशी-जनपद में इस समय भारी कड़के की ठंड पड़ रही है लेकिन बाबजूद इसके ग्रमीण क्षेत्रों में आजकल रामलीलाओं(रामयज्ञ) की धूम है अमूमन रामलीला का आयोजन रात्रि के समय होता है लेकिन उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी विकासखंड में रात्रि के समय जबरदस्त कड़के की ठंड होने के कारण भटवाड़ी प्रखड के ग्रमीण क्षेत्रों में दिन के समय रामलीला का आयोजन हो रहा और क्षेत्र के लोग रामलीला का खूब लुप्त उठा रहे है ,भटवाड़ी प्रखंड में रामलीला का आयोजन इस प्रकार दिन में वर्षों से आयोजन होता आ रहा है जिसका कारण इस क्षेत्र में रात्रि के समय कड़के की ठंड पड़ती है और रामलीला का आयोजन रात्रि में करवाना सम्भव नहीं होता है
इसी के चलते भटवाड़ी प्रखड के डिडसारी गावं में पिछले माह 23 दिसम्बर से रामलीला का दिव्य आयोजन हो रहा है आज रामलीला में बतौर मुख्यातिथि गंगा विचार मंच के संयोजक और गढ़वाल विकास निगम के निदेशक, भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मौजूद रहे साथ ही देशराज सिंह बिष्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष डुंडा विशिष्ट अतिथि ......पहुंचे साथ डिडसारी रामलीला समिति ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया सोभाग्य रहा सभी अतिथि इस राम यज्ञ के भी साक्षी बने ।वहीं आज डिडसारी रामलीला में भरत को जब पिता दशरथ के मरण का समाचार मिला इस लीला का मंचन हुआ
अमूनन देखा जाता है कि आजकल ग्रमीण क्षेत्रों में काश्तकार, और ग्रमीण क्षेत्र की महिला खेतीबाड़ी के कार्यों से आजकल निवृत है आजकल ग्रमीण क्षेत्रों में ज्यादा घरेलू खेतीबाड़ी का कामकाज नहीं होता है जिससे ग्रमीण क्षेत्रों में आजकल रामलीला का आयोजन किया जाता है ग्रमीण क्षेत्रों की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी रामलीला का आनंद लेते है
वहीं गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि रामलीलाओं का मंचन कहीं न कहीं हमारी आने पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को सिखाती है साथ लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आजकल ग्रमीण क्षेत्रों रामलीलाओं का जो मंचन हो रहा इसमें ब्यवधान डालने नेता लोग आ जाते है जैसे देवताओं के यज्ञ में राक्षस ब्यवधान डालते थे जो कि ठीक नहीं साथ ही बिष्ट ने कहा है कि भगवान राम के मन्दिर ग्रमीण क्षेत्रों में कम देखने को मिलते वहीं प्रत्येक गांव अन्य देवी देवताओं के मंदिर की तरह भगवान राम का भी मन्दिर होना चाहिए।डिडसारी रामलीला मंच से लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा इसमें सभी लोगों को अपनी श्रद्धा के अनुसार अंशदान देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment