उत्तरकाशी-विधुत विभाग की लापरवाही फिर आई सामने ,हाई बोल्टेज बिजली का करंट लगने से मवेशी की मौत ,जीर्ण-शीर्ण हाई बोल्टेज लाइन से पूर्व में भी कई मवेशियों और लोग गंवा चुके है अपनी जान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, December 22, 2020

उत्तरकाशी-विधुत विभाग की लापरवाही फिर आई सामने ,हाई बोल्टेज बिजली का करंट लगने से मवेशी की मौत ,जीर्ण-शीर्ण हाई बोल्टेज लाइन से पूर्व में भी कई मवेशियों और लोग गंवा चुके है अपनी जान

 उत्तरकाशी-विधुत विभाग की लापरवाही फिर आई सामने ,हाई बोल्टेज बिजली का करंट लगने से मवेशी की मौत ,जीर्ण-शीर्ण  हाई बोल्टेज लाइन से  पूर्व में भी कई मवेशियों और लोग गंवा चुके है अपनी जान


उत्तरकाशी।।।चिन्यालीसौड़: पट्टी दशगी के ग्राम छैजुला मे कोटधार से बनगांव जाने वाली 11000 बोल्टेज की बिद्युत लाइन के पोल पर छैजुला निवासी तेजेन्द्र रावत की भैंस करंट लगने से मौत हो गई, तेजेन्द्र रावत ने बिद्युत विभाग से  मुआवजा की मांग की है।

बिजली के करंट से भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई चिन्यालीसौड़ पट्टी दशगी के ग्राम छैजुला मे कोटधार से बनगांव जाने वाली 11000 बोल्टेज की बिद्युत लाइन के पोल पर छैजुला निवासी तेजेन्द्र रावत की भैंस को करंट लगने से भैंस की  मौत हो गई । कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिला  रांगड़ ने  बिद्युत विभाग से पीड़ित को तत्काल मुआवजा की मांग की है। कनिष्ठ उप प्रमुख चिन्यालीसौड़ श्रीमती उर्मिला रांगड़ ने खेद जताते हुए कहा कि इससे पहले भी ग्राम पंचायत बडली मे हाइबोल्टेज तार टूटने से एक ग्रामीण व दो बैलों  की खेत मे हल लगाते ही दर्दनाक  मौत हो चुकी है  , ग्राम पंचायत रमोली मे भी करंट से पशु की मौत हुई  थी, तराकोट मे भी करंट से एक खचर की मौत हुई, परन्तु बिद्युत विभाग है कि गहरी निंद्रा मे सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते बिद्युत विभाग अपनी हाइबोल्टेज जीर्ण सीर्ण बिद्युत लाइन की मराम्मत कर लेता तो ग्रामीणों को यह नुकसान नहीं उठाना पड़ता। उन्होंने कहा कि अगर विधुत विभाग जल्दी जीर्ण सीर्ण बिद्युत लाइन की मराम्मत  नहीं करता है तो विभाग के खिलाफ ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235