उत्तरकाशी-4 दिसम्बर को होगी डी0 एल0 एड0 की प्रवेश परीक्षा,परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि तक धारा 144 रहेगी लागू, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, December 1, 2020

उत्तरकाशी-4 दिसम्बर को होगी डी0 एल0 एड0 की प्रवेश परीक्षा,परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि तक धारा 144 रहेगी लागू,

 उत्तरकाशी-4 दिसम्बर को होगी डी0 एल0 एड0 की प्रवेश परीक्षा,परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि तक धारा 144 रहेगी लागू,


*"दो गज दूरी        मास्क जरूरी"* 



उत्तरकाशी-उपजिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि 04 दिसंबर, 2020 समय पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक द्विवार्षिक डी0एल0एड0 प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2019-20 आयोजित होनी हैl   परीक्षा अवधि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा के सफल एंव शान्तिपूर्ण संचालन में व्यवधान पैदा कर शान्ति व्यवस्था भंग कराने के प्रयास किये जाने की सम्भावना है। 


दं0प्र0सं0 की धारा 144 के अन्तर्गत परीक्षा अवधि 04 दिसंबर को निम्न परीक्षा केंद्रों,  रा0 आदर्श इ0 का0 उत्तरकाशी, रा0बा0इ0का0 उ0का0, गोस्वामी गणेश दत्त विद्या इ0का0, रा0इ0का0 जोशियाड़ा,  आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान इंटर कालेज जोशियाड़ा, रा0इ0का0गंगोरी में 200 मीटर परिधि के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी ।


परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी , डाण्डा , चाकू, भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर परीक्षा केन्द्र सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा । परीक्षा ड्यूटी पर शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात सुरक्षाकर्मी , विकलांग परीक्षार्थी एंव परीक्षा ड्यूटी में लगे शिथिलांग व्यक्ति जिन्हें चलने हेतु डण्डे की आवश्यकता होती है, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगें । 


नकल विहीन शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के हित में बिना सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के परीक्षा केन्द्र सीमान्तर्गत किसी भी प्रकार के ध्वनि प्रसारक यंत्र के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा , कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा जिससे निष्पक्ष एंव नकल विहीन परीक्षा की भावना पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो , परीक्षार्थी एंव परीक्षा ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति केन्द्र व्यवस्थापक की पूर्वानुमति के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा ।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235