उत्तरकाशी- खनन माफियाओं के हौसले बुलंद ,सारे नियमों को दरकिनार कर भागीरथी नदी मैं चल रहा है अवैध खनन, जिला प्रशासन बना है तमाशबीन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, October 24, 2020

उत्तरकाशी- खनन माफियाओं के हौसले बुलंद ,सारे नियमों को दरकिनार कर भागीरथी नदी मैं चल रहा है अवैध खनन, जिला प्रशासन बना है तमाशबीन

 उत्तरकाशी- खनन माफियाओं के हौसले बुलंद ,सारे नियमों को  दरकिनार कर भागीरथी नदी मैं  चल रहा है  अवैध  खनन, जिला प्रशासन बना है तमाशबीन







उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी में खनन माफियाओं के हौसले इन दिनों बुलंद हैं न किसी  का डर और न नियमों   का भय  बस भागीरथी नदी में धड़ल्ले से कर रहे हैं अवैध खनन  रतूडी सेरा में भागीरथी नदी के बीच में खनन करने और जेसीबी उतारने के लिए खनन माफियाओं ने नदी के बीच सड़क बना दी और जेसीबी उतार कर खनन माफिया धड़ल्ले से बिना अनुमति के भागीरथी नदी में खनन कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी देख कर भी खनन माफियाओं के इस खेल को अनदेखा कर रहे हैं आखिर जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन बने हुए हैं समझ से परे है।



बताते चलें की एनजीटी के कायदे कानूनों की भी खनन माफिया धज्जियां उड़ा रहे हैं और भागीरथी नदी के बीच में पत्थर सहित रेता बजरी का धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं इन खनन माफियाओं को न किसी  का डर  है आखिर खनन माफियाओं के ऊपर किसका हाथ है सत्ता पक्ष या विपक्ष का लेकिन लोगों का कहना है कि  इनके ऊपर कहीं ना कहीं इनके आका नेताओं का  बड़ा  हाथ है इसीलिए अधिकारी खनन माफियाओं पर कोई भी कार्य कार्यवाही करने से हाथ पीछे हाथ खींच रहे है या फिर मलाई का स्वाद चक रहे है   इसलिए खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।और खनन विभाग और डुंडा उपजिलाधिकारी साहब को शायद दिख नहीं रहा है  या फिर देखकर भी अनदेखा कर रहे है ।और खनन माफिया बेखोफ खनन कर रहे है




एक तो एनजीटी की नियमों की धज्जियां ऑल वेदर सड़क निर्माण में लगी  कंपनियां उड़ा रही है  ऑल वेदर सड़क का सारा मलबा  भागीरथी नदी में उड़ेला जा रहा है बाकी बची कुची कसर खनन माफिया पूरी कर रहे हैं भागीरथी नदी के सीने को चीरकर खनन माफिया भागीरथी नदी से खनन कर करोड़ों की चांदी कमा रहे हैं 


 वही जब इस  मामले को   हमने जिलाधिकारी के समक्ष रखा तो जिलाधिकारी ने  कहा कि  यदि अवैध तरीके से भागीरथी नदी में खनन हो रहा है तो खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी अब देखना होगा कि आखिर खनन माफियाओं के खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही होती है या फिर खनन माफियाओं के हौसले यूं ही बुलंद रहते है ये देखने वाली बात होगी।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235