उत्तरकाशी-पुलिस ने 1.754 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।।पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।।
वहीं इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट के पर्यवेक्षण मे गत रात्रि में चौकी डामटा थाना पुरोला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान बदानी खड्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से दो व्यक्ति 1- गुरप्रीत सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी 163 खुड़बुड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष,
02- शाहरुख पुत्र आस मोहम्मद निवासी रजीव नगर तल्ली कण्डोली थाना रायपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को वाहन संख्या UK07TB-5044 (swift dzire) से गुरप्रीत उपरोक्त को 1.226 किग्रा व अभियुक्त शहारुख उपरोक्त को 528 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध चौकी डामटा, थाना पुरोला पर एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज किया गया। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1-उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल- चौकी प्रभारी डामटा
2-कानि0 उपेन्द्र भण्डारी- चौकी डामटा
3-कानि0 विनोद राणा- चौकी डामटा
4-कानि0 सतीश जोशी –चौकी डामटा
No comments:
Post a Comment