उत्तरकाशी- भागीरथी नदी के समीप दो फसी हुई गायों को नोबर सिंह कठैत और केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों ने मिलकर सकुशल निकाला ,रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंची एस डी आर एफ की टीम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 2, 2020

उत्तरकाशी- भागीरथी नदी के समीप दो फसी हुई गायों को नोबर सिंह कठैत और केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों ने मिलकर सकुशल निकाला ,रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंची एस डी आर एफ की टीम


 उत्तरकाशी- भागीरथी नदी के समीप दो फसी  हुई गायों को नोबर सिंह कठैत और केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों ने मिलकर  सकुशल निकाला ,रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंची एस डी आर एफ  की टीम



उत्तरकाशी।।। मनेरा भागीरथी नदी के समीप दो गाय  2-3दिनों से  फसी  हुई  थी  रास्ता इतना विकट था कि गाय निकल नहीं पा रही थी लेकिन आज सुबह नोबर सिंह  कठैत  सहायक अध्यापक हीना उत्तरकाशी की नजर जब इन गायों पर पड़ी तो नोबर सिंह कठैत के दिल मे  बेजुबानों के प्रति प्रेम जागा नोबर सिंह कठैत ने एस डी आर एफ की टीम को भी इसकी सूचना दी  साथ ही स्थानीय  लोगों की मदद भी फसी गायों को बाहर निकालने के लिए लेनी चाही लेकिन स्थानीय लोगों ने मदद के लिए मना कर दिया और एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची नहीं 


अब  नोबर सिंह कठैत ने पास ही में  केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों को दो गाय फसे होने की सूचना दी तो केंद्रीय विद्यालय के कुछ अध्यापक और कर्मचारी  नोबर सिंह कठैत के साथ मिलकर फसी हुई गायों को निकालने निकल पड़े ,लेकिन जिस जगह पर दोनों गाय फसी थी वहां पर रास्ता था ही नहीं फिर नोबर कठैत और केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों ने मिलकर फसी गायों तक पहुचने का रास्ता बनाया और फसी हुई गाय तक पहुंचे 


लेकिन अब सबके सामने समस्या थी कि रास्ता विकट है आखिर दोनों गायों को कैसे निकाला जाय इसके फिर एस डी आर एफ की टीम को सूचना दी गई लेकिन फिर टीम मौके पर नहीं पहुंची इस लिए नोबर सिंह कठैत और केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों ,कर्मचारी ने  मिलकर कठिन परिश्रम करके दोनों फसी गायों को   सकुशल  बाहर निकाला ,


इस अभियान में नोबर सिंह कठैत सहायक अध्यापक हीना,नीरज खुल्बे,अरुण सेमवाल, नवीन शर्मा, अनिल रावत (केंद्रीय विद्यालय अध्यापक), सोमपाल सफाई कर्मी,तिलकमणी,सुरेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल



No comments:

Post a Comment

1235