उत्तरकाशी-श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव में जमकर झूमे ग्रमीण ग्राम पंचायत मुसड़गांव मे धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 12, 2020

उत्तरकाशी-श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव में जमकर झूमे ग्रमीण ग्राम पंचायत मुसड़गांव मे धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

 ग्राम पंचायत मुसड़गांव मे धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

- श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव में जमकर झूमे प्रवासी ग्रामीण 


उत्तरकाशी।।।।डुंडा प्रखंड के ग्राम पंचायत मुसडगावं में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर धनारी पट्टी के ग्राम पंचायत मुसड़गांव स्थित नागररराजा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व माह में अपने घर गांव को लौटे प्रवासी नागरिकों ने भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया और नागराजा व श्रीकृष्ण के भजन का अयोजन कर रात्रि जागरण किया।

डुंडा प्रखंड के ग्राम पंचायत मुसड़गांव में नवयुवक मंगल दल एवं ग्राम पंचायत विकास समिति की ओर से मंगलवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके नव युवकों ने गांव में  स्थित नागराजा मंदिर में आराध्य देव नागाराजा एवं पंचनाम देवताओं के सानिध्य में रातभर भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते रहे। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने श्रीकृष्ण, नागराजा  देवता की मूर्ति को दूध,घी, मक्क्खन, से स्नान कराया और  वस्त्र अर्पित कर भगवान का भोग लगाया। वहीं जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में लॉक डाउन के कारण गांव को लौटे प्रवासी ग्रामीणों ने भी सोशल डिस्टेंस  के साथ महोत्सव में  बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया और देर रात तक कीर्तिन -भजन कर भगवान का स्मरण किया।  कार्यक्रम में सभी युवाओ ने ग्रामीणों के लिए, प्रसाद  व फलहार आदि भी वितरित किया गया। नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष सचिन नौटियाल ने बताया कि गांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी चार दिन पूर्व से ही चल रही थी।  आयोजन से पूर्व मंदिर परिसर में रंगरोदन के साथ ही मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया गया। 


इस मौके पीएस नौटियाल, सूर्य मणि नौटियाल,  जितेंद्र नौटियाल ,गोविंद राम, महेश चंद्र भट्ट, कृष्ण कुमार, हरि शंकर, संतोष नौटियाल, विरेन्द्र, पंकज, राकेश मणि, शिवम, प्रवासी रामनाथ, घनश्याम, सतीश नौटियाल,रामचंद्र,सहित  , हर्ष मणि,पुर्णानंद, गंगा सागर व  पुरोहित आत्माराम भट्ट सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।  


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235