उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक ,बन्दरकोट में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा, और विस्थापन,के लिए बी आर ओ को दिए निर्देश, विधायक ने कहा जल्द होगा क्यार्क गाँव का पुनर्वास - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 3, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक ,बन्दरकोट में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा, और विस्थापन,के लिए बी आर ओ को दिए निर्देश, विधायक ने कहा जल्द होगा क्यार्क गाँव का पुनर्वास

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक ,बन्दरकोट में क्षतिग्रस्त  मकानों का मुआवजा, और विस्थापन,के लिए बी आर ओ को दिए निर्देश,साथ ही जल्द होगा क्यार्क गाँव का पुनर्वास


उत्तरकाशी।।।।गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने रविवार को कलक्ट्रेट आपदा कंट्रोल रूम  कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक ली विधायक ने कहा कि  जनपद में सामान्य से अधिक बरसात होने के कारण कुछ जगहों पर अंशिक रूप से क्षति होने कारण आवासीय मकान क्षतिग्रस्त स्थिति में है बन्दकोट के पास 2-3 मकान अॉलवेदर  सड़क कटिंग होने के चलते बरसात से प्रभावित हुये है जिसको लेकर बीआरओ को भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही विस्थापन को लेकर नियमानुसार मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए है l  उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर उपलब्ध आसका लाइट,पैलीगन लाइट, सर्च एवं हेड लाइट सहित आपदा के जरूरी उपकरण, संसाधन का परीक्षण कर लिया जाय। आलवेदर सड़क निर्माण के कारण नए भूस्खलन जोन बनने की प्रबल संभावना है इस हेतु नए भूस्खलन जोन को बीआरओ व एनएच  चिन्हित करते हुए अवश्य कार्यवाही करें । साथ ही डेंजर जोन व भूस्खलन जोन के दोनों छोर पर जेसीबी मशीन व पर्याप्त संसाधन तैनात  करें । ताकि मानसून सीजन में जनसामान्य को  समस्या का सामना ना करने पड़ें l 

विधायक ने  कहा कि भटवाड़ी के क्यार्क गांव में भू-धांसव के चलते पुनर्वास को लेकर जगह चिन्हित होने के कारण समस्याएं आ रही है जिसका शीघ्र ही निराकरण कर लिया जाएगा l भटवाड़ी  बीआरओ पुल पापड़ गाड के समीप रात्रि में अधिक एकत्रित पानी होने को लेकर शीघ्र लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं l मानसून सीजन में कतई भी पानी की सप्लाई बाधित न हो  व नियमित पानी के टैंको की सफाई हो इस हेतु अभी से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। 

गोपाल रावत ने स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोई समस्या न हो इस हेतु स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए हीमोग्लोबिन आदि  जांच करने करने के साथ ही आपातकालीन समय में विभिन्न प्रकार के उपकरणों के अलावा जीवन रक्षक औषधियों की उपलब्धता एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था बनाये रखे ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी जिलाधिकारी पीसी डंडरियाल,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, आकाश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, अपर चिकित्साधिकारी  डा0 बीके विश्वास,सहित सड़क महकमें के अधिकारी मौजूद मौजूद थे।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235