उत्तरकाशी-जनपद में आज एक युवा नेता सहित 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,नहीं थम रहा जनपद में कोरोना कहर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 3, 2020

उत्तरकाशी-जनपद में आज एक युवा नेता सहित 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,नहीं थम रहा जनपद में कोरोना कहर

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी में लगातार कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है पहिले 11 लोग और अब 4 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि ,हुई है उत्तरकाशी के तेज तर्रार युवा 
नेता अमरीकन पूरी भी कोरोना पॉजिटिव निकले


बीते कुछ दिन पहिले 

उत्तरकाशी में एक प्रतिष्टित ब्यापारी और कुछ छात्र नेताओं के मध्य ,कंटेन्मेंट जॉन से  ब्यापारी का परिवार बिना अनुमति के अस्पताल में  आ गया था    ,अस्पताल आये और हंगामा किया इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ कंटेन्मेंट जॉन से सीधे  अस्पताल में पहुंच गए जबकि ब्यापारी परिवार के 2 सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी,   युवा नेता अमरीकन पूरी , की कोरोना रिपोर्ट  भी अब पॉजिटिव आई है
कई अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव ,हो सकते है  , ,

No comments:

Post a Comment