बडकोट-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बदहाल निर्माण कंपनी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह, राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़े-2 गड्ढे किसी बड़े हादसे को दे रहे है न्योता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, July 8, 2020

बडकोट-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बदहाल निर्माण कंपनी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह, राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़े-2 गड्ढे किसी बड़े हादसे को दे रहे है न्योता

बडकोट-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बदहाल निर्माण कंपनी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह, राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़े-2 गड्ढे किसी बड़े हादसे को दे रहे है न्योता

उत्तरकाशी(बडकोट)।।।।।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति पहली बरसात में  काफी खराब हो गई है ,बडकोट डुबाटा से खरादी  पाली  गाड़
तक बड़े-2 गड्ढे और गड्डों में भरा पानी राजमार्ग में कार्य कर रही निर्माण कम्पनी (JSP) की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है बताते चलें कि एक तो पहली बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-2 क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बन्द है बची हुई कसर राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण कर रही कम्पनी  पूरा  कर रही है ,राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़े-2 गड्ढे करके जिसके कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है 

बडकोट डुबाटा से खरादी, छटँगा पाली तक निर्माण कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़े-2 गड्ढे कर रखे है जिससे लोगों को सड़क मार्ग पर आवागमन करना मुश्किल हो रखा है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये बड़े-2 गड्ढे किसी बड़ी दुर्घटना को भी न्योता दे रहे है स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कंपनी के कार्य करने कोई मानक नहीं है कम्पनी  लगातार मनमानी ,कर रही है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है , निर्माण कम्पनी की मर्जी है तो  सड़क कंटिग में पहाड़ खोद दे रही है चाहे तब किसी नुकसान क्यों हो ,कम्पनी की मर्जी है मानकों को दरकिनार कर काम कर रही है ऐसा नहीं है  राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का काम अन्य जगहों पर चल रहा है लेकिन ऐसी मनमानी यहीं पर चल रही है 

बीते कुछ रोज पूर्व राष्ट्रपति राजमार्ग के चीफ  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य का जायजा लेने बडकोट पहुंचे जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग के चीफ ने कम्पनी को सख्त निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार और मानकों के अनुसार कार्य करने को कहा और डंपिंग जॉन की हालत पर कम्पनी को फटकार भी लगाई 

अब सवाल खड़ा ये होता है कि आखिर क्यों कम्पनी मनमानी कर रही है और क्यों  निर्माण विभाग और जिला प्रशासन कम्पनी के प्रति सुस्त रवैया अपनाएं हुए है ? 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235