उत्तरकाशी-मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक जनपद में भारी बारिश की दी चेतावनी,जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए निर्देश ,बिना अनुमति के जनपद न छोड़ें - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, July 21, 2020

उत्तरकाशी-मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक जनपद में भारी बारिश की दी चेतावनी,जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए निर्देश ,बिना अनुमति के जनपद न छोड़ें

मौसम विभाग ने आज से  तीन दिनों तक जनपद में  भारी बारिश की दी चेतावनी,जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए निर्देश ,बिना अनुमति के जनपद न छोड़ें

 

उत्तरकाशी।।।।भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद  में दिनांक 21 जुलाई से 23 जुलाई तक कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिस कारण जनपद अन्तर्गत आम जनजीवन प्रभावित होने की सम्भावना है।  जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने मानसून को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश जारी किये है l  

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाय। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए  सूचनाओं की तत्काल आदान-प्रदान किया जाय।

 समस्त विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें एवं अपना   मोबाईल फोन किसी भी स्थिति में बन्द नहीं रखेगें साथ ही बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोडें। कमाण्डर,सीमा सड़क संगठन/अधि0अभि0 राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, बडकोट/ अधि0अभि0, लो0नि0वि0, भटवाडी/उत्तरकाशी/बडकोट/पुरोला/पी0एम0जी0एस0वाई आदि  द्वारा अपने नियंत्रणाधीन मोटर मार्गों के बाधित होने की स्थिति में मार्ग को तत्काल  सुचारू करवाना सुनिश्चित करें तथा मार्गों के संवेदनशील स्थालों पर पर्याप्त मात्रा में मशीनरी/मजदूरों की तैनाती करें। विशेष कर ओजरी/धरासू के  पास पर्याप्त संसाधन  तैनात कर वैकल्पिक मार्ग से सुचारू आवागमन करवायें।

एस0डी0आर0एफ0/अग्निशमन विभाग एन0डी0आर0एफ0/क्यूआरटी, डीएमएमस खोज-बचाव टीम एवं समस्त पुलिस चौकी/थानें एवं तहसील आपदा प्रबन्धन उपकरणों एवं पुलिस वायलेस सेटों को कार्यशील स्थिति में रखते हुए हाईअलर्ट पर रहेंगे।

 जनपद अन्तर्गत समस्त राजस्व उप निरीक्षक,राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत     अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में ही प्रवास करना  सुनिश्चित करेंगे।

 समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं खोज-बचाव दल किसी भी प्रकार की आपदा  की सूचना जनपद आपातकालीन परिचान केन्द्र, (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर- 1374 222722, 222126, 1077, 7500337269, 7252887587, 7310913129  तत्काल उपलब्ध कराना व समस्त अधिकारीगण व्यक्तिगत बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक     उपकरण/प्राथमिक उपचार किट एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखना  सुनिश्चित करायेंगे।
 
जनपद में मुख्य मोटर मार्गो पर स्थित पुलिस बैरियर से रात्रि 8ः00 बजे से प्रातः    5ः00 बजे तक एम्बुलेंस, बीमारी, आपातकालीन सेवा वाहन, सैन्य/अर्द्धसैन्य बलों के  वाहनों के आवागमन को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का परिवहन/आवागमन सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिबन्धित किया जाता है।

 
प्रमुख नदियों/सहायक नदियों एवं मौसमी नालों के जलस्तर की निरन्तर निगरानी करते हुये खतरे के निकट पर पहुंचने से पहले नदी तट के सपीपस्थ लोगों को जनसुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों में जाने हेतु अवगत कराये। मनेरी/जोशियाडा डैम से पानी छोडने पर सायरन/लाउड स्पीकर आदि से सभी को सर्तक किया जाय।

असामान्य मौसम, भारी वर्षा के दौरान पर्यटकों/यात्रियों/स्थानीय लोगों को सूचित कर  उच्च  हिमालयी क्षेत्रों में आवागमन की स्वीकृति नहीं दी जायेगी ।

आपदा प्रबन्धन आई0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय  नोडल अधिकारी सतर्क रहते हुए हाई अलर्ट पर रहेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी, उत्तरकाशी ऐसी समस्त गर्भवती महिलाओं जिनका प्रसव एक   सप्ताह के अन्दर होना सम्भावित है उन्हें आशा/ए0एन0एम0 के माध्यम से सूचित करते  हुये सुरक्षित प्रसव हेतु निकटम चिकित्सालय/सुविधाजनक स्थानों पर में लाने हेतु  कार्यवाही करना सुनिश्चित करेेंगे।

उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने एवं किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्व आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के निहित प्राविधानों के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

1235