उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी "गंगा विश्व शांति धाम" एन आई एम रोड़ जोशियाड़ा में गुरु पूर्णिमा दिवस पर भारत के प्रख्यात कथा वक्ता राष्ट्रीय संत डॉ दुर्गेश आचार्य महाराज ने सैकड़ों भक्तों के साथ गुरु पूर्णिमा दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया और मानव कल्याण व कोरोना महामारी जिससे आज पूरा विश्व जूझ रहा है उसके समूल नाश के लिए विश्व शांति महायज्ञ भी संम्पन्न करवाया इसके साथ ही आचार्य दुर्गेश महाराज के द्वारा कई बालकों का उपनयन संस्कार भी करवाया गया गंगा विश्व शांति धाम में गुरु पूर्णिमा दिवस पर सेकड़ो भक्त गुरु पूजन के लिए पहुंचे इसमें कई भक्तों ने गुरु महाराज से दीक्षा भी ली इस समय कोरोना वायरस covid-19 के कारण गुरु पूर्णिमा दिवस पिछले वर्ष की अपेक्षा सादगी पूर्ण से मनाया गया "गंगा विश्व शांति धाम"" में पहुंचे सभी भक्तों ने सामाजिक दूरी का प्रयोग कर मास्क पहनकर गुरु पूजन किया और दीक्षा भी ली ।।
गुरु पूर्णिमा दिवस पर प्रख्यात कथा वक्ता राष्ट्रीय संत आचार्य दुर्गेश महाराज ने कहा कि प्रति वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाता है शास्त्रों में गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ माना गया है बिना गुरु के ईश्वर की प्राप्ति असम्भव है प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण ने भी अपने जीवन मे गुरु दीक्षा लेकर गुरु धारण किये वहीं भक्त घ्रुव ,भक्त प्रलाहद ने मात्र 5 वर्ष की आयु में भगवान के दर्शन किये थे ये सिर्फ गुरु की कृपा से ही सम्भव हुआ।।।
वहीं भारत के प्रख्यात कथा वक्ता राष्ट्रीय संत आचार्य दुर्गेश महाराज ने कहा कि आज भारत देश सहित पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ईश्वर जल्दी इस महामारी से सम्पूर्ण विश्व को निजात दिलाये इसके साथ ही गुरु महाराज ने चीन सीमा पर शहीद हुए हमारे देश के जवानों की आत्मा की शांति के लिए दिव्य हवन भी करवाया ,वहीं राष्ट्रीय संत आचार्य दुर्गेश महाराज ने सभी भक्तों से कहा कि संकल्प लो कि "चाइनीज समान" का प्रयोग नहीं करेंगे
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment