उत्तरकाशी जनपद के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज ऐसे जो प्रवासी नहीं फिर भी कोरोना संक्रमित, कहीं ये समुदाय संक्रमण का खतरा तो नहीं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 17, 2020

उत्तरकाशी जनपद के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज ऐसे जो प्रवासी नहीं फिर भी कोरोना संक्रमित, कहीं ये समुदाय संक्रमण का खतरा तो नहीं

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी जनपद में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है और अब ऐसे भी लोग कोरोना संक्रमित  हो रहे है जिन लोगों की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है अर्थात इन्होंने कहीं भी कोई आवागमन, नहीं किया यानि प्रवासी नही है  ऐसे ही 2 मामले उत्तरकाशी के है ये दोनों लोग  शायद उन प्रवासियों के संम्पर्क में आये जो बाहरी राज्यों से उत्तरकाशी लौटे और संक्रमित हो गए और इसी को समुदाय संक्रमण कहते है 
 
उत्तरकाशी जनपद के धनारी पट्टी के ढुंगालधार(पटुडी) क्षेत्र का मामला इस गावं के 2 लोग ऐसे जो  प्रवासी नहीं है और न ही इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहों है फिर भी ये लोग कोरोना संक्रमित हो गए अब हो सकता कि ये लोग कुछ और लोगों के संपर्क में आये हो पिछले रोज इस गावं में एक जवान अपना क्वारन्टीन का समय पूरा करके  गावं में आया ,लेकिन जवान जिस प्रवासी के संपर्क में आया उसकी रिपोर्ट  पॉजिटिव  निकली और बाद में जवान की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिर इसी गावं में जवान के संपर्क में आये  2 लोग और पॉजिटिव आये जो प्रवासी नहीं थे जो कि क्षेत्र के लिए सतर्कता और सावधानी बरतने की  बात है 

वहीं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान का कहना है कि ढुंगालधार(पटुडी)  गावं में 2 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिले जो प्रवासी नहीं थे उस गावं को
, को पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया है जिला प्रशासन की सतर्कता के कारण गावं और क्षेत्र में आवश्यक खाद्य सामग्री,मेडिकल सुविधा बहाल रहेगी  इसके  अलावा इस  गावं में 28 दिनों तक आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा साथ ही अन्य लोगों की भी सेम्पलिंग ली जा रही है जो लोग इन कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आये है वहीं जिला अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी का कहना है कि जिस प्रकार 2 लोग जो न प्रवासी और न उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री ,इनका पॉजिटिव आना कहीं न कहीं चिंता का विषय है 

 वहीं जिला प्रशासन का कहना कि ,चाहिए गावं,शहर,या फिर किसी भी जगह पर सतर्कता बरतें ,सामाजिक दूरी का प्रयोग करें,मास्क पहिने,और जो लोग प्रवासी है उनके संपर्क में 14 दिन तक न आएं 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235