3 जुलाई को होनी है बेटी की शादी लेकिन इससे पहले वाहन दुर्घटना में हो गई बेटे की मौत पल भर में खुशियां मातम में बदल गई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 18, 2020

3 जुलाई को होनी है बेटी की शादी लेकिन इससे पहले वाहन दुर्घटना में हो गई बेटे की मौत पल भर में खुशियां मातम में बदल गई

उत्तरकाशी।।।। डुंडा ब्लॉक के धनारी पट्टी  के मुसड़गांव निवासी शंभू प्रसाद नौटियाल व उसके परिवार ने सपने में भी नहीं सोचा था  कि उनके  साथ कभी ऐसी अनहोनी होगी घर मे 3 जुलाई को लड़की शादी है
लेकिन इससे पहले वाहन दुर्घटना में बेटे की मौत हो गई  और लड़की  की शादी की खुशियां गम में बदल जाएंगी। लेकिन कहते है कि नियति  को कोई  टाल नहीं सकता  बुधवार दोपहर बाद चिन्यालीसौड़ में  नाग थली मणि के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें शंभू प्रसाद के छोटे बेटे प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई।  इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो सभी की पैरों तले जमीन खिसक गई और सभी सोचने लगे कि आखिर ये क्या हो गया  और 3 जुलाई को होने वाली उनकी बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जिसने भी यह दुःखद समाचार सुना, वह दुखी हो  गया। 

 बुधवार को टिहरी चम्बा से जियो कंपनी की एक बोलेरो वाहन चिन्यालीसौड़ होते हुए घनसाली की ओर जा रहा था। लेकिन बल्डोगी के पास पहुंचे ही नागथली नामक जगह पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें प्रमोद नौटियाल पुत्र शंभू प्रसाद नौटियाल  उम्र 23 वर्ष व चालक गब्बर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रमोद अपने साथियों के साथ फायबर का काम करने के लिए घनसाली की साइड पर जा रहे थे। इसकी जानकारी जब परिजनों व ग्रामीणों को मिली तो पूरे परिवार व गांव में कोहराम मच गया। शंभू प्रसाद की बेटी की शादी अगले 3 जुलाई को होनी है। जिसके लिए परिवार वाले शादी की तैयारियाँ जोर-शोर से कर रहे हैं। परिजन शादी की के लिए कपड़े राशन,व रिश्तेदारों को बुलावा दे रहे हैं।लेकिन  इस बीच बुधवार को प्रमोद की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। इसका समाचार परिजनों को मिला तो  शादी की खुशियां पल भर में ही फीकी पड़ गई।  मां ने शादी से पहले प्रमोद को घर आने का न्योता दिया तो प्रमोद ने माँ से कहा कि अभी छुट्टी नही है, शादी के एक दिन पहले ही घर आ पाउंगा। इस बात को सुनकर हर कोई सन्न है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235