उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या ,कल शनिवार को 66 नए लोगों में कोरोना वायरस की हुई थी पुष्टि मरीजों का स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बेहतर ,अब तक 68 प्रतिशत मरीज हो चुके स्वस्थ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 28, 2020

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या ,कल शनिवार को 66 नए लोगों में कोरोना वायरस की हुई थी पुष्टि मरीजों का स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बेहतर ,अब तक 68 प्रतिशत मरीज हो चुके स्वस्थ

देहरादून।।।।उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ रहे है  मामले शनिवार को राज्य में  66 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि 
नैनीताल में 29 
अल्मोड़ा में 11 
देहरादून में 8,
बागेश्वर में 7 
 रुद्रप्रयाग में  3 
चमोली में2 
टिहरी में  2
चंपावत,पौड़ी,उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में भी हुई 1-1 संक्रमित मरीज की पुष्टि,
बताते चलें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस  के 2791पॉजिटिव केस सामने आ चुके है 
शनिवार को राज्य में कोरोना के 90 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है तो लगातार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे है   अब तक राज्य में कोरोना वायरस  के कुल 1912 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है  राज्य में 68 प्रतिशत से भी  ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ, राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 824 एक्टिव केस है 
वहीं  अब तक 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,
राज्य में अब 25 दिन है मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235