पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता का ग्रमीणों ने किया घेराव 6 साल से विभाग ने नहीं दिया काश्तकारों को भूमि,नहर,गूल, और फसल का प्रतिकार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, June 29, 2020

पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता का ग्रमीणों ने किया घेराव 6 साल से विभाग ने नहीं दिया काश्तकारों को भूमि,नहर,गूल, और फसल का प्रतिकार

उत्तरकाशी।।।चिन्यालीसौड़ ग्रामसभा बनाड़ी मे वर्ष 2014-15 से पीएमजीएसवाई के तहत बनाड़ी-मोटर मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है जिसमें वर्तमान में फ़ेस-2 का कार्य किया जा रहा  है परंतु 06 साल के बाद भी विभाग द्वारा प्रभावित कास्तकारों को भूमि, नहर, गूल व फ़सल का प्रतिकर नहीं दिया गया है जिससे गुस्साए ग्रमीणों द्वारा द्वारा आज   अपनी तीन सूत्रीय माँग पर धरना प्रदर्शन पर उतर आए 

ग्रमीणों की निम्न  मांग है 
1-:   मणाई नहर जो कि 3000 मी  लम्बी है का पुनर्निर्माण किया जाय, 

2-:नाप खेत भूमि का प्रतिकर तुरंत दिया जाय एवं 

3-:वर्ष 2014-15 से 06 साल का फ़सल का मुआवजा दिया जाए

 वहीं  ग्रामीणों ने सड़क का  निर्माण कार्य रोककर धरना प्रदर्शन  किया,  वर्तमान में उक्त मोटर मार्ग का कार्य पीएमजीएसवाई, सिंचाई खंड, चिन्यालीसौड द्वारा किया जा रहा है।  ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने पर अधिशासी अभियन्ता  पीएमजीएसवाई का घेराव भी किया वहीं जब अधिशासी अभियंता ने  तीनों मांगो का लिखित मे निस्तारण करवाने का  आश्वासन दिया। तभी ग्रमीण माने  फिर ग्रामीणों ने अपना धरना कुछ दिनों  के लिए स्थगित कर दिया।
इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता पी एम जी एस वाइ बिनोद कुमार डंगवाल, ए ई राजेश प्रसाद बिजल्वाण, जिला पंचायत सदस्य दशगी बनगांव लक्ष्मी देवी के प्रतिनिधि राजेन्द्र कुमार, जिलापंचायत वार्ड मथोली बिष्ट पट्टी प्रदीप कैंतुरा, क्षेत्रपंचायत सदस्य सम्भू प्रसाद, प्रधान बनाड़ी रुकमणी देवी, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्र रांगड़ , प्रताप सिहं, राजेन्द्र पडियार, भारती देवी, शुष्मा देवी, इलम सिहं, महाबीर सिहं पडियार, हुकम सिहं भण्डारी, बचन सिहं, मुना देबी आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235