देवदूत बनकर लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है राजेश रावत जब महिला की तबियत बिगड़ी तो पहुंचाया जिला अस्पताल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, May 30, 2020

देवदूत बनकर लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है राजेश रावत जब महिला की तबियत बिगड़ी तो पहुंचाया जिला अस्पताल



उत्तरकाशी दूरस्थ क्षेत्र गंगनानी में कल देर रात्रि आचानक एक महिला की तबियत खराब हो गई ,क्षेत्र में लॉक डॉउन के कारण आजकल आवागमन के साधन नहीं है  तो लोगों के द्वारा क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी गई जिस पर  राजेश रावतऔर पुलिस के द्वारा महिला को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया गया और डॉक्टरों के द्वारा महिला को समय पर इलाज मिल गया  राजेश रावत पूर्व में भी और आजकल लॉक डॉउन काल में भी हमेशा लोगों की मद्दद के लिए आगे रहता है चाहिए सड़क मार्ग बंद  हो इसमें लोगों को सुरक्षित सड़क पार करवाना  ,या फिर दुर्घटना के समय घायलों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचना मोरी की आपदा, सभी प्राकृतिक और मानवीय  आपदाओं में  राजेश रावत ने बेहतरीन कार्य किया बता चलें कि  राजेश रावत  ने अपनी सेवा आपदा विभाग उत्तरकाशी में भी दी है लेकिन विभाग के द्वारा राजेश रावत को 5 माह पूर्व हटा दिया ,और आजकल राजेश समाज सेवा के रूप में लोगों की मदद कर रहा है और कहीं भी कोई आपदा हो सबसे पहले मदद के लिए पहुंच जाता है पत्रकारिता काल मे मैंने भी स्वयं राजेश रावत को प्रत्येक आपदाओं में लोगों की मदद करते देखा है , राजेश रावत  का सिस्टम से बहार रहना समझ से परे 

राजेश रावत विकासखंड भटवाड़ी उत्तरकाशी  के  हुर्रि गावं का रहने वाला है राजेश रावत कहते है कि ऐसा कोई रेस्क्यू नहीं है जो मेरे द्वारा नहीं किया गया घटना होने सबसे पहिले घटनास्थल पर पहुंचना 
लेकिन बाबजूद इसके आजकल ब्यक्ति गत संसाधनों से लोगों की सेवा कर रहा हूँ

No comments:

Post a Comment

1235